TATA की इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को खरीदने का सुनहरा मौका, 59 मिनट की चार्जिंग पर चलती 315 Km, फीचर्स भी बेहद गजब के… | Tata Tigor EV XZ Plus

Tata Tigor EV XZ Plus
Tata Tigor EV XZ Plus

Tata Tigor EV XZ Plus: आज के समय में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है यदि ऐसे में आप लोग भी किसी इलेक्ट्रिक गाड़ी को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो एक नजर टाटा कंपनी की Tata Tigor EV XZ Plus पर जरूर डाल ले.

यह गाड़ी बड़ी कमाल की है और आपको 315 किलोमीटर की अच्छी खासी रेंज भी दे रही है साथ ही आपको बता दे की एक्स शोरूम की कीमत से काफी कम दाम में भी मिल रही है इतना ही नहीं बल्कि 59 मिनट में ही यह गाड़ी 10 से 80% तक चार्ज भी हो जाती है. तो जान लेते हैं इस टाटा की Tata Tigor EV XZ Plus के बारे में-

Innova-Ertiga का किला ढहने Renault लेकर आ गया कम बजट की 7 Seater लग्जरी कार, देखते ही दिल हो जाएगा खुश…

Tata Tigor EV XZ Plus के फीचर्स

जैसे कि किसी भी गाड़ी को लेने से पहले उसके फीचर्स के बारे में पता होना चाहिए तो यदि आप लोग भी टाटा की इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो पहले इसके फीचर्स को अच्छे से जान ले सबसे पहले तो आपको बता दे कि इस गाड़ी में 26 kwh की लिथियम बैटरी दी गई है और यह आपको डायरेक्ट करंट चार्ज देती है इतना ही नहीं बल्कि 59 मिनट में ही यह बैटरी 10 से 80% तक चार्ज हो जाती है और एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद आपको 315 किलोमीटर की रेंज भी दे देती है.

Tata Tigor EV XZ Plus

इसी के साथ इसमें इंजन भी दमदार दिया गया है बताया तो ऐसा जा रहा है कि इस गाड़ी में परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस वाली 55 KW की मोटर लगाई है जो 73.75 bhp की अधिकतम पावर तथा 170 NM का टॉर्क जनरेट करने सक्षम है. साथ ही इस गाड़ी में और भी दमदार फीचर्स दिए गए हैं जो कि इस प्रकार हैं-

  • एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
  • कुल 2 एयरबैग
  • चाइल्ड सेफ्टी लॉक
  • सेंट्रल लॉकिंग
  • एंटी थेफ्ट अलार्म
  • सीट बेल्ट वार्निंग
  • डोर अजार वार्निंग
  • टायर प्रेशर मॉनिटर
  • इंजन इमोबिलाइजर
  • एंटी थेफ्ट डिवाइस
  • स्पीड अलर्ट
  • रिमोट सेंट्रल लॉक
  • पंक्चर रिपेयर किट
  • मल्टी मोड रीजन
  • कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल
  • SOS बटन
  • स्टोलेन व्हीकल ट्रैकिंग

Tata Tigor EV XZ Plus की कीमत

Tata Tigor EV XZ Plus

टाटा कंपनी की इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की वास्तविक कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम पर इसकी कीमत 13.49 लाख है लेकिन cardekho.com पर यह गाड़ी मात्र ₹800000 में ही मिल रही है दरअसल कितने कम कीमत में मिलने का कारण यह है कि यह गाड़ी वन हैंड नहीं बल्कि सेकंड हैंड गाड़ी है और इस गाड़ी को अभी तक महज 28000 किलोमीटर तक ही चलाया गया है. यदि आप लोग भी इस गाड़ी को अपना बनाना चाहते हैं तो कर देखो वेबसाइट पर जाकर सीधा सेलर से संपर्क भी कर सकते हैं.

रोल्स-रॉयस ने लांच की दुनिया की सबसे महंगी कार जिसकी कीमत 257 करोड़ है कार की फोटो देखकर आप भी हो जाओगे हैरान।

About Khabar Bharat Tak 792 Articles
खबर भारत तक एक एंटरटेनमेंट की वेबसाइट है और इस वेबसाइट से मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझे बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग, टेक्निकल आदि आर्टिकल की नॉलेज है. मैं आपके सामने इन सभी कैटिगरी की जानकारी लेकर आता हूं ताकि आपको देश-विदेश में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में पता चल सके.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*