Innova-Ertiga का किला ढहने Renault लेकर आ गया कम बजट की 7 Seater लग्जरी कार, देखते ही दिल हो जाएगा खुश…

Renault Triber Features, Engine, Price
Renault Triber Features, Engine, Price

Renault Triber Features, Engine, Price: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में आज के समय में एक से बढ़कर एक दमदार गाड़ी आ रहे हैं ऐसे में लोग भी कम कीमत वाली लग्जरी कारें खरीदना काफी पसंद कर रहे हैं. इस बात को Renault कंपनी काफी अच्छे से जानती हैं और उन्होंने अब देश के लोगों के लिए 7 सीटर कर भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में उतर देखें जिसका नाम Renault Triber रखा गया है. वैसे तो आपको बता दे कि इस गाड़ी के अंदर दमदार इंजन और फीचर्स दिए गए हैं तो लिए जान लेते हैं इस दमदार गाड़ी के बारे में-

Renault Triber के शानदार फीचर्स

अपडेट करके बाजार में उतरती रहती है और अब Renault ट्राइबर की पेशकश की गई है जिसमें 20.32 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग और स्मार्टफोन कंट्रोल में ऑडियो सिस्टम, एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक्सेस कार्ड, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, एलईडी डीआरएल जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं. इसी के साथ में कंपनी ने सेफ्टी फीचर्स का भी काफी ध्यान रखा है इसमें 2 Airbuds दिए गए है.

Renault Triber Features, Engine, Price
Renault Triber Features, Engine, Price

Renault Triber का बेहतरीन इंजन

कोई भी गाड़ी अपने इंजन के लिए ही फेमस होती है जितना पावरफुल इंजन होता है उतनी ही पावरफुल गाड़ी मानी जाती है और रीनॉल्ट कंपनी को इस बात के बारे में बखूबी पता है इसलिए इस गाड़ी में पावरफुल इंजन दिया गया है इसमें आपको 1 लीटर 3 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन देखने को मिल रहा है और यह इंजन 96 NM का Torque और 72 PS की Power जनरेट करने में सक्षम है. वही इस गाड़ी के माइलेज की बात करें तो यह गाड़ी आपको 20 किलोमीटर प्रति लीटर की शानदार माइलेज भी दे रही है.

Renault Triber Features, Engine, Price
Renault Triber Features, Engine, Price

Renault Triber की कीमत

वैसे तो Renault मोटर हमेशा ही अपने ग्राहकों के लिए कम बजट वाली लग्जरी गाड़ियां पेशकश करता है अब ऐसे में 7 सीटर रेनॉल्ट ट्राइबर को मात्र 6 लाख 35 हजार रुपए की शुरुआती कीमत पर बाजार में पेश कर दिया गया है और आपको बता दे कि इस गाड़ी का मुकाबला बाजार में मारुति सुजुकी अर्टिगा से दिखाई दे रहा है.

About Khabar Bharat Tak 792 Articles
खबर भारत तक एक एंटरटेनमेंट की वेबसाइट है और इस वेबसाइट से मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझे बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग, टेक्निकल आदि आर्टिकल की नॉलेज है. मैं आपके सामने इन सभी कैटिगरी की जानकारी लेकर आता हूं ताकि आपको देश-विदेश में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में पता चल सके.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*