रोल्स-रॉयस ने लांच की दुनिया की सबसे महंगी कार जिसकी कीमत 257 करोड़ है कार की फोटो देखकर आप भी हो जाओगे हैरान।

Rolls Royce Arcadia Droptail Engine
Rolls Royce Arcadia Droptail Engine

Rolls Royce Arcadia Droptail: अर्काडिया ड्रॉपटेल नाम की कार Rolls Royce के द्वारा पेश की गई. बताया तो जा रहा है कि अर्काडिया ड्रॉपटेल रोल्स रॉयस ने यह दुनिया की सबसे महंगी कार लांच की है. आपको बता दे कि अर्काडिया ड्रॉपटेल का नाम ‘पृथ्वी का स्वर्ग’ कहे जाने वाले ग्रीक शहर अर्काडिया से लिया गया है. रोल्स रॉयस की नै कार की कीमत 31 मिलियन डॉलर है. यानी कि भारतीय कर्रंसी के अनुसार, यह रकम 257 करोड़ रुपए होती है.

Rolls Royce कंपनी के अनुसार, यह कार सबसे महंगी तो है ही, साथ में इस गाडी में अल्ट्रा-कस्टमाइज्ड कार का आकर्षक लुक और प्रीमियम फीचर चार चांद लगा रहे है. सबसे ख़ास बात तो यह है कि कंपनी ने सैंटोस स्ट्रेट ग्रेन शीशम हार्डवुड के 233 टुकड़ों का इस्तेमाल इसमें किया है. इस लकड़ी से अर्काडिया ड्रॉपटेल के इंटीरियर को रेडी करने में 8000 घंटो का समय लगा.

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग की पत्नी ने पहनी इतनी महंगी ड्रेस,हर कोई हो गया दंग।

Rolls Royce Arcadia Droptail Engine

इस कार को ओर भी दमदार बनाने के लिए Rolls Royce ने 6.75-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 पेट्रोल इंजन दिया है, जो 593bhp पावर और 840Nm मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन की मदद से लगभग 5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।

देखे Rolls Royce Arcadia Droptail की तस्वीरें

About Khabar Bharat Tak 792 Articles
खबर भारत तक एक एंटरटेनमेंट की वेबसाइट है और इस वेबसाइट से मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझे बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग, टेक्निकल आदि आर्टिकल की नॉलेज है. मैं आपके सामने इन सभी कैटिगरी की जानकारी लेकर आता हूं ताकि आपको देश-विदेश में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में पता चल सके.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*