जाने क्यों हरिद्वार आये पाकिस्तान से 81 मुसलमान, खुफिया एजेंसी हुई अर्लट।

Know why 81 Muslims from Pakistan came to Haridwar, intelligence agency went on alert: खबर तो ऐसी सामने आ रही है कि पाकिस्तान से 81 लोग हरिद्वार में पहुंचे हैं. जी हां दरअसल यह सभी पिरान कलियर में हज़रत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर के सालाना उर्स में शामिल होने के लिए हर साल की तरह ही इस बार भी पाकिस्तान अकीदतमंदों का 81 सदस्यत जत्था रुड़की में पहुंचा है. बताया तो ऐसा जा रहा है कि यह सभी 81 लोग यहां पर 19 सितंबर तक रहने वाले हैं जिसके मध्य नजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच खुफिया विभाग से लेकर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ चुका है.

Latest Update Join Now

पिरान कलियर में आयोजित होने वाले मेले में हर साल पाकिस्तान से जायरीन आते हैं। हजरत साबिर साहब के 756वें ​​सालाना उर्स में शामिल होने के लिए जायरीन प्रशासन और पुलिस की सुरक्षा में कलियर पहुंचे हैं। पाकिस्तान के लाहौर से वाघा-अटारी बॉर्डर होते हुए आया यह जत्था अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन से रुड़की पहुंचा। यहां रेलवे स्टेशन से प्रशासनिक अधिकारी बसों में जायरीनों को लेकर पिरान कलियर पहुंचे।

UP News: उत्तरप्रदेश के बिजनौर में एक मुस्लिम व्यक्ति मंदिर में नाम बदलकर कर रहा था इतने सालों से ऐसा काम,जानकर हिंदुओ के उड़े होश।

मंगलौर सीओ विवेक कुमार ने बताया कि तीर्थयात्रियों का जत्था यहां पहुंच चुका है। वे यहां करीब एक सप्ताह तक रुकेंगे, जिसके लिए सभी जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं। पाकिस्तान से आए इन मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था सबरी गेस्ट हाउस में की गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिविल पुलिस के साथ ही सुरक्षा बल भी तैनात हैं।

उल्लेखनीय है कि हजरत मखदूम अली अहमद साबरी के मुरीद हर साल पाकिस्तान से कलियर आते हैं। यह परंपरा आजादी के बाद से चली आ रही है। परंपरा के अनुसार पाकिस्तान से आने वाले मुरीद सबसे पहले पाक पट्टन स्थित बाबा फरीद गंज शकर की दरगाह पर मत्था टेकते हैं। इसके बाद कलियर के लिए रवाना होते हैं। 19 सितंबर को सभी अपने वतन के लिए रवाना होंगे।

Latest Update Join Now

Hello friends..., My Name is Hanny Dhiman and my Educational Qualification is Bachelor of Arts (B.A) Graduation. And for the last 5 years I have been giving updates on education related schemes and categories like automobile and technology. On this khabarbharattak website also you all will be given updates related to all these categories through articles.

Leave a Comment