Know why 81 Muslims from Pakistan came to Haridwar, intelligence agency went on alert: खबर तो ऐसी सामने आ रही है कि पाकिस्तान से 81 लोग हरिद्वार में पहुंचे हैं. जी हां दरअसल यह सभी पिरान कलियर में हज़रत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर के सालाना उर्स में शामिल होने के लिए हर साल की तरह ही इस बार भी पाकिस्तान अकीदतमंदों का 81 सदस्यत जत्था रुड़की में पहुंचा है. बताया तो ऐसा जा रहा है कि यह सभी 81 लोग यहां पर 19 सितंबर तक रहने वाले हैं जिसके मध्य नजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच खुफिया विभाग से लेकर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ चुका है.
पिरान कलियर में आयोजित होने वाले मेले में हर साल पाकिस्तान से जायरीन आते हैं। हजरत साबिर साहब के 756वें सालाना उर्स में शामिल होने के लिए जायरीन प्रशासन और पुलिस की सुरक्षा में कलियर पहुंचे हैं। पाकिस्तान के लाहौर से वाघा-अटारी बॉर्डर होते हुए आया यह जत्था अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन से रुड़की पहुंचा। यहां रेलवे स्टेशन से प्रशासनिक अधिकारी बसों में जायरीनों को लेकर पिरान कलियर पहुंचे।
मंगलौर सीओ विवेक कुमार ने बताया कि तीर्थयात्रियों का जत्था यहां पहुंच चुका है। वे यहां करीब एक सप्ताह तक रुकेंगे, जिसके लिए सभी जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं। पाकिस्तान से आए इन मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था सबरी गेस्ट हाउस में की गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिविल पुलिस के साथ ही सुरक्षा बल भी तैनात हैं।
#WATCH | CO Manglor Vivek Kumar says, “81 pilgrims from Pakistan have reached here for the Kaliyar Urs fair. All the arrangements for their stay have been made. Security forces along with civil police are deployed…” pic.twitter.com/aU9A6MHu2K
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 15, 2024
उल्लेखनीय है कि हजरत मखदूम अली अहमद साबरी के मुरीद हर साल पाकिस्तान से कलियर आते हैं। यह परंपरा आजादी के बाद से चली आ रही है। परंपरा के अनुसार पाकिस्तान से आने वाले मुरीद सबसे पहले पाक पट्टन स्थित बाबा फरीद गंज शकर की दरगाह पर मत्था टेकते हैं। इसके बाद कलियर के लिए रवाना होते हैं। 19 सितंबर को सभी अपने वतन के लिए रवाना होंगे।