Breaking News: वक्फ संशोधन बिल पर JPC को मिले इतने ईमेल और सुझाव जानकर हर कोई हुआ हैरान।
Breaking News: वक्फ बोर्ड की शक्तियों को सीमित करने के उद्देश्य से लाए गए वक्फ संशोधन विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेज दिया गया है। इसे लेकर अब तक जेपीसी की चार बैठकें हो चुकी हैं। इस दौरान जेपीसी की ओर से वक्फ संशोधन विधेयक पर आम लोगों से सुझाव मांगे गए थे। इस मामले में अब तक ईमेल के जरिए करीब 84 लाख सुझाव जेपीसी के पास पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही लिखित सुझावों से भरी करीब 70 पेटियां भी संयुक्त संसदीय समिति के पास पहुंच चुकी हैं। गौरतलब है कि जेपीसी ने सुझाव देने की आखिरी तारीख 16 सितंबर रात 12 बजे तक बढ़ा दी थी।
अगली बैठक 19 और 20 सितंबर को
संयुक्त संसदीय समिति की अगली बैठक 19 और 20 सितंबर को होगी। 19 सितंबर को पटना लॉ कॉलेज के वीसी के साथ ही ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के पदाधिकारियों को बुलाया गया है। 26 से 1 अक्टूबर के बीच जेपीसी सदस्य देश के 6 प्रमुख शहरों का दौरा करेंगे और वहां के संभ्रांत लोगों और मुस्लिम संगठनों से राय लेंगे। जेपीसी सदस्य मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु का दौरा करेंगे। वक्फ संशोधन विधेयक के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल हैं, जो भाजपा सांसद हैं।
जेपीसी में शामिल कई सांसदों ने किया विधेयक का विरोध
वक्फ (संशोधन) विधेयक पर जेपीसी की पहली बैठक से ही विभिन्न विपक्षी दलों के कई सांसदों ने कहा कि विधेयक का मौजूदा प्रारूप स्वतंत्रता, धार्मिक स्वतंत्रता और समानता के कानूनों का उल्लंघन करेगा। वक्फ न्यायाधिकरण में डीएम और अल्पसंख्यक समुदाय से बाहर के सदस्यों को शामिल करने पर बड़ी आपत्ति जताई गई है।
शीतकालीन सत्र से पहले पेश होगी रिपोर्ट
जेपीसी से प्राप्त ईमेल और लिखित सुझावों पर विचार करने के साथ ही कुछ विशेषज्ञों और हितधारकों की राय और सुझाव भी सुने जाएंगे। विधेयक पर चर्चा के बाद समिति संसद के शीतकालीन सत्र से पहले अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।
वक्फ बोर्ड ना तो देश के लिए सही है और ना ही मुस्लिम समुदाय के लिए
इसे जरूर हटा देना चाहिए
Waqt board khatm karo
Please destroy the bakht boad rule
Waqf bord Bharat me permanent ke liye khatm hona chaahiye ye bhvishya me mushkile paida karega ye dimak hai jo bharat ko andar se khokla ker raha hai
Waqf board dimak hai isse permanent ke liye khatm hona chaahiye
Baqf board ban
Bakhap board ko rad karnataka bahut zruri hai
Vaqf bord par prtibandh lagana chahiye