UP News: उत्तरप्रदेश के बिजनौर में एक मुस्लिम व्यक्ति मंदिर में नाम बदलकर कर रहा था इतने सालों से ऐसा काम,जानकर हिंदुओ के उड़े होश।
UP News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के थाना शेरकोट के गांव टिपरजोत के मंदिर में एक पुजारी पिछले छह महीने से पूजा-पाठ करा रहा था। ग्रामीणों को पुजारी पर शक हुआ। उन्होंने प्यार से उसका नाम पूछा और पहचान पत्र दिखाने को कहा तो चौंकाने वाला सच सामने आया।
मंदिर का पुजारी अपना नाम छिपा रहा था। ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मंदिर के पुजारी ने छह साल पहले दूसरा धर्म अपना लिया था। इसके बाद वह मंदिरों में रहकर पूजा-पाठ करता था। पुजारी के पास से आधार कार्ड बरामद होने पर मामले का खुलासा हुआ।
पुजारी छह महीने से शिव मंदिर में सेवा कर रहा था। पुजारी सांवर ने 2018 में धर्म परिवर्तन कर अपना नाम शिवमनाथ रख लिया था। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने बताया कि अब तक की जांच में आरोपी ने बताया है कि वह जिला रामपुर के थाना स्वार के गांव मसवासी निवासी सांवर हुसैन पुत्र अफसर अली है।
उसका कहना है कि वर्ष 2018 में उसने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया था। वह नगीना समेत कई स्थानों पर मंदिरों में रह चुका है। वह पिछले छह महीने से इस मंदिर में पुजारी के तौर पर रह रहा था। उसके पास मिले आधार कार्ड में उसका नाम सनवर हुसैन, पिता का नाम अफसर अली और पता कुंडा, जिला उधम सिंह नगर, उत्तराखंड लिखा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Abhi baar
B j p sarkar