मेरठ में एक शाही शादी का वीडियो सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. शादी में पैसों की ऐसी बारिश हुई कि अच्छे-अच्छे शेख भी शर्मिंदा हो जाएं. दूल्हे से लेकर जूता चुराई की रस्म तक की रस्मों पर लाखों-करोड़ों रुपये खर्च किए गए.
शादी कराने वाले काजी को भी खूब मालामाल किया गया. ऐसा लग रहा था जैसे शादी यहां नहीं हुई, बल्कि भगवान ने उन पर पैसों की बारिश कर दी हो. वायरल वीडियो मेरठ का बताया जा रहा है.
मेरठ बाईपास रोड स्थित एक महंगे रिसॉर्ट में इस शाही शादी का आयोजन किया गया था. बारात गाजियाबाद से मेरठ पहुंची थी, दुल्हन के परिवार वाले बड़े-बड़े सूटकेस में पैसे लेकर आए थे, ये सब कैश था.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी की रस्में निभाई जा रही हैं, जिसमें दूल्हे पर 2.56 करोड़ रुपये खर्च किए गए.
दूल्हे पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए
दूल्हे को इतने पैसे दिए गए, लेकिन बाकी रस्मों में कोई फिजूलखर्ची नहीं हुई, जूता चुराई से लेकर निकाह पढ़ने और मस्जिद को दान देने तक लाखों रुपये खर्च किए गए. इस निकाह में जूता चुराई की रस्म में 11 लाख रुपए दिए गए और निकाह पढ़ने वाले काजी को भी खूब पैसा मिला.
काजी को निकाह पढ़ने के लिए 11 लाख रुपए दिए गए और मस्जिद को आठ लाख रुपए दान किए गए. वायरल वीडियो में निकाह की रस्में निभाई जाती देखी जा सकती हैं, जिसमें एक शख्स कहता है कि दूल्हे के लिए 2.56 करोड़ रुपए हैं. इसमें 75 लाख रुपए कार के लिए हैं.
जिसके बाद मस्जिद के नाम पर आठ लाख रुपए, निकाह पढ़ने वाले के लिए ग्यारह लाख रुपए और जूता चुराई के लिए 11 लाख रुपए दान किए जाते हैं. सारा पैसा कैश दिया जाता है. जिस वक्त ये पैसे दिए जा रहे हैं, उस वक्त कई लोग इसका वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं.
अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग शादी में इतने पैसे खर्च होने पर हैरान हैं. इस वीडियो पर कई रिएक्शन आ रहे हैं, कुछ लोग इसे शादी में दिखावा खर्च बता रहे हैं तो कई लोग इतने कैश पर सवाल उठा रहे हैं.