बांग्लादेश इस समय पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। तख्तापलट के बाद से वहां हड़कंप मचा हुआ है। आरक्षण के नाम पर भड़की हिंसा ने बांग्लादेश में उथल-पुथल मचा दी है। शेख हसीना को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री का पद छोड़कर देश से भागना पड़ा। वहां हिंसा के कारण व्यापार को भारी नुकसान हो रहा है।
बांग्लादेश गरीबी और बेरोजगारी से जूझ रहा है, लेकिन इसके बावजूद वहां कई अरबपति हैं। ये अरबपति हर दिन करोड़ों रुपये कमाते हैं। पिछले कुछ सालों में बांग्लादेश के अरबपतियों की संपत्ति काफी तेजी से बढ़ी है। इसमें एक नाम मूसा बिन शमशेर का भी है। जिन्हें बांग्लादेश का ‘अंबानी’ कहा जाता है।
बांग्लादेश के सबसे अमीर उद्योगपति मूसा बिन शमशेर रिक्रूटमेंट फर्म DATCO Group के संस्थापक हैं। उनकी कंपनी अंतरराष्ट्रीय हथियार डील और पावर ब्रोकर के तौर पर काम करती है। वह बांग्लादेश के अरबपतियों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं संपत्ति के मामले में वे बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना से 40 हजार गुना अमीर हैं। शेख हसीना के पास महज 2.48 करोड़ की संपत्ति है।
मूसा बिन शमशेर ही नहीं बांग्लादेश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति सलमान एफ रहमान भी शेख हसीना से कई गुना अमीर हैं। एफ रहमान बेक्सिमको ग्रुप के चेयरमैन हैं। शेख हसीना के बेटे साजिद वाजेद जॉय के बेटे अमेरिका में कारोबारी हैं। वे अपनी कंपनी आईसीटी कंपनी सिनैप्स के चेयरमैन हैं। उनकी संपत्ति 1.5 बिलियन डॉलर यानी करीब 12,450 करोड़ रुपये है।
बांग्लादेश के ‘अंबानी’ कहे जाने वाले मूसा बिन शमशेर भारतीय उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के सामने कहीं नहीं टिकते। फोर्ब्स बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 112.2 बिलियन डॉलर इससे हम अंदाजा लगा सकते हैं कि मूसा बिन शमशेर संपत्ति के मामले में अंबानी के सामने कहीं नहीं टिकते।