पहली बार किसी साधु संत ने किसी फिल्म का ट्रेलर किया लांच,फ़िल्म मचा सकती सिनेमा घरो पर धमाल।

तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने रविवार को तुलसी पीठ में फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल का ट्रेलर लॉन्च किया। इस मौके पर निर्माता जितेंद्र नारायण सिंह (वसीम रिजवी), निर्देशक सनोज मिश्रा और अभिनेता अर्शिन मेहता, यजुर मारवाह मौजूद रहे।

फिल्म बांग्लादेश के हालात और पश्चिम बंगाल की अशांत पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें इस क्षेत्र की परंपराओं, रोहिंग्या शरणार्थियों की भयावह दुर्दशा, बांग्लादेश से घुसपैठ का संकट और लव जिहाद की विवादास्पद घटना को दर्शाया गया है।

जगद्गुरु ने कहा कि यह फिल्म भारत माता के सामने मौजूद खतरों की नंगी सच्चाई को बड़े साहस के साथ पेश करती है। फिल्म के निर्माता जितेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि यह फिल्म सिर्फ एक सिनेमाई यात्रा नहीं है। यह उस कठोर हकीकत का आईना है जिसे जानबूझकर नजरअंदाज किया जा रहा है।

निर्देशक सनोज मिश्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल एक समृद्ध संस्कृति वाला राज्य है यह फिल्म 30 अगस्त को दुनियाभर में रिलीज होने जा रही है। मुख्य कलाकार अर्शिन मेहता और यजुर मारवाह ने कहा कि यह एक अनूठा अनुभव था। बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन की किताब पर आधारित यह फिल्म बांग्लादेश में एक हिंदू परिवार की सच्ची घटना पर आधारित है।

Leave a Comment