बांग्लादेश: मोहम्मद यूनुस ने सरकार में आते ही दिखाया अपना रंग, इन सभी देशों के राजदूतों पर गिरी गाज…

बांग्लादेश में तख्तापलट हो गया जिसके बाद मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार बन चुकी है लेकिन अब खबर तो ऐसे सामने आ रही है कि अलग-अलग देश में नियुक्त राजदूतों को भी बदलने का सिलसिला शुरू हो चुका है. जी हां बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस की अंतिम सरकार ने 6 देश में नियुक्त राजदूतों को वापस लौटने का आदेश दिया है.

Latest Update Join Now

इन सभी राजदूतों की नियुक्ति शेख हसीना की सरकार के कार्यकाल के दौरान हुई थी. वही जानकारी के अनुसार अमेरिका, रूस, सऊदी अरब, जापान, जर्मनी, यूएई और मालदीव्स में कांटेक्ट बेसिस पर नियुक्त किए गए राजदूतों को वापस बुलाया जा रहा है.

पाकिस्तान के इस धर्म गुरु ने भारतीय मुसलमानों के लिए भेज ऐसा पैगाम,पूरी दुनिया हुई हैरान।

वाशिंगटन में मोहम्मद इमरान, मॉस्को में कमरुल हसन, रियाद में जावेद पटवारी, टोक्यो में शहाबुद्दीन अहमद, बर्लिन में मुशर्रफ हुसैन भुइयां, अबू धाबी में अबू जफर और माले में रियर एडमिरल एसएम अबुल कलाम आजाद की नियुक्ति की गई थी। इन सभी को अंतरिम सरकार ने वापस लौटने का आदेश दिया है।

मॉस्को में 5 जनवरी 2020 को राजदूत कमरुल अहसन की नियुक्ति की गई थी। सऊदी अरब में अगस्त 2020 में डॉ मोहम्मद जावेद पटवारी की नियुक्ति हुई थी। जर्मनी में 2 अक्टूबर 2020 को मुशर्रफ हुसैन की नियुक्ति हुई थी। उन्हें चेक गणराज्य, कोसोवो और अंतरराष्ट्रीय समुद्री कानून न्यायाधिकरण का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया था। इन सभी को बांग्लादेश विदेश मंत्रालय के कार्यालय से नोटिस भेजा गया है।

मिनिमम बैलेंस मेंटेन को लेकर जान लीजिए आरबीआई के नए नियम, नहीं तो पड़ेगा काफी पछताना

इसके अलावा वाशिंगटन में नियुक्त प्रथम सचिव वहीदुज्जमां नूर और काउंसलर आरिफा रहमान रूमा को भी वापस बुला लिया गया है। आपको बता दें कि बांग्लादेश में नई अंतरिम सरकार ने शपथ ले ली है। इससे पहले हिंसक आंदोलन के चलते शेख हसीना इस्तीफा देकर भारत आ गई थीं। फिलहाल शेख हसीना भारत में हैं। बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार काम कर रही है।

Latest Update Join Now

Hello friends..., My Name is Hanny Dhiman and my Educational Qualification is Bachelor of Arts (B.A) Graduation. And for the last 5 years I have been giving updates on education related schemes and categories like automobile and technology. On this khabarbharattak website also you all will be given updates related to all these categories through articles.

Leave a Comment