JIO, Airtel और Vodafone को धूल चटाने के लिए BSNL ने लॉंच की ऐसा रिचार्ज जो चलेगा पूरे 365 दिन जिसमे मिलेगा सबकुछ फ्री।

BSNL Recharge Plan: देश में इस समय टेलीकॉम सेक्टर में एयरटेल और जिओ कंपनी का दबदबा देखा जा रहा है. टेलीकॉम कंपनियां लगातार अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए दमदार प्लान पेश कर रही है. इस कड़ी में एयरटेल और जिओ सबसे आगे रहते हैं लेकिन इन सब के अलावा सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल कंपनी भी लगातार नई पेशकश करती रहती है.

यदि आप लोग भी बीएसएनएल कंपनी के सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बीएसएनल के द्वारा कई सारे सालाना रिचार्ज प्लान भी दिए जाते हैं जिनसे आपको हर महीने के रिचार्ज करवाने की झंझट ही नहीं होती है.

BSNL Recharge Plan

वही इस लिस्ट में आज हम आपको BSNL कंपनी के द्वारा सालाना रिचार्ज के बारे में ही बताने जा रहे हैं जिसके अनेकों फायदे आपको मिल सकते हैं और साथ ही हर महीने के रिचार्ज करवाने की परेशानी से भी छुटकारा मिल जाएगा.

365 दिनों का BSNL Recharge Plan

भारतीय सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी कि बीएसएनएल जो भारत की सरकार के द्वारा ही चलाई जाती हैं अब बीएसएनएल कंपनी के द्वारा 1999 का रिचार्ज प्लान का ऑफर दिया जा रहा है जिसमें आपको 365 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिल रही है इसका मतलब तो यह हुआ की 365 दिनों तक अब आपको रिचार्ज करवाने का झंझट ही नहीं होगा.

BSNL के 1999 रिचार्ज प्लान में मिलेंगे यह फायदे

वहीं अगर BSNL के इस प्लान के फायदे के बारे में बात की जाए तो सबसे पहले तो आपको एक साल की लंबी वैलिडिटी मिल रही है यानी की 1 साल तक अब आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा भी मिलती रहेगी इसके साथ ही प्रतिदिन 100 एसएमएस भी फ्री में दिए जा रहे हैं.

साथ ही इंटरनेट चलाने वालों के लिए भी काफी अच्छा रिचार्ज है क्योंकि इसमें आपको हर दिन 3 जीबी इंटरनेट डाटा दिया जाता है जिससे आप पूरे दिन इंटरनेट के स्वाद ले सकते हैं और अपने कुछ जरूरी काम भी जो आपके इंटरनेट से ही होते हैं उनका पूरा कर सकते हैं.

जब मुस्लिम अभिनेता के प्यार में पागल हो गई थी श्रद्धा कपूर, खींच कर लाये थे शक्ति कपूर… जानें क्या था मामला

About Khabar Bharat Tak 789 Articles
खबर भारत तक एक एंटरटेनमेंट की वेबसाइट है और इस वेबसाइट से मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझे बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग, टेक्निकल आदि आर्टिकल की नॉलेज है. मैं आपके सामने इन सभी कैटिगरी की जानकारी लेकर आता हूं ताकि आपको देश-विदेश में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में पता चल सके.

4 Comments

  1. अगर ऐसा प्लान BSNL
    लागू करती है तो सभी मोबाइल कम्पनियों के ग्राहक इधर ही आ जाएंगे और BSNL तो मालामाल हो जाएगी ।

  2. Just a few hours back I secured a BSNL Sim of my Cellphone with free charges for 45 days.Now it will get activated by tomorrow.If this plan of Rs1999 for 365 days with all the benefits,then def. I will opt for BSNL.

  3. I don’t think the connectivity of BSNL is as reliable as that of other service providers. I had a BSNL sim prior to switching on to the current one and I have a much better and hassle free experience now.

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*