एसबीआई होम लोन पर 8.50% से 9.65% ब्याज दर दे रहा है। अगर आप एसबीआई से 30 साल के लिए 50 लाख रुपये का होम लोन लेते हैं तो मासिक ईएमआई 38,446 रुपये बनेगी।
इस होम लोन में आप 30 साल में कुल 88,40,443 रुपये ब्याज देंगे। आप चाहें तो इसे ब्याज मुक्त भी पा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?
जिस दिन आप होम लोन लें, उसी दिन से 2800 रुपये महीने की एसआईपी शुरू कर दें। औसतन 12% सालाना रिटर्न मानकर चलें तो 30 साल में आपके पास 98,83,759 रुपये का फंड होगा।
98,83,759 रुपये के इस फंड में आपकी निवेश राशि 10,08,000 रुपये होगी और ब्याज आय 88,75,759 रुपये होगी। इस तरह आप होम लोन में जो भी ब्याज देंगे, वही आपको यहां भी मिलेगा।