एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उर्वशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अकसर फैन्स के साथ अपने फोटो और वीडियो साझा करती नजर आ जाती हैं।
अब हाल ही में उर्वशी का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस फटी हुई ड्रेस पहनकर शो में जाती नजर आ रही हैं। बता दें कि एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हाल ही में अपने नए गाने ‘रब्बा करे’ के प्रमोशन के लिए एक इवेंट में पहुंची थीं, जहां एक्ट्रेस वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गईं।
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का यह वीडियो पैपराजी इंस्टैंट बॉलीवुड के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस ब्लैक कलर का शियर पैंट सूट आउटफिट पहने नजर आ रही हैं.
हालांकि, वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्वशी की यह ड्रेस पीछे से फटी हुई है, जिसे देख लोग एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल कर रहे हैं. इसके अलावा लोग उर्वशी को अपना स्टाइल बदलने की सलाह दे रहे हैं.
उर्वशी रौतेला के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘उनकी ड्रेस पीछे से फटी हुई है.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अब उर्वशी को अपना स्टाइल बदलने की जरूरत है.’ एक अन्य यूजर ने एक्ट्रेस के इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘इतनी अमीर होने के बावजूद उर्वशी ने फटी हुई ड्रेस पहनी हुई है.’