महिंद्रा थार के दीवानों के लिए खुशखबरी लांच हुई इलेक्ट्रिक Thar जिसमे एक बार चार्ज करने पर चलेगी इतने Km हो जाएगी मौज।

Mahindra thar.e
Mahindra thar.e

Mahindra Thar EV Upcoming Car: प्रमुख भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा की थार ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय है। लॉन्च के बाद से थार की बिक्री में तेजी देखी गई है। अब ग्राहकों के बीच महिंद्रा थार के इलेक्ट्रिक वर्जन का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि, आने वाली महिंद्रा थार ईवी कॉन्सेप्ट मॉडल से काफी अलग होगी।

कंपनी ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में आयोजित अपने ग्लोबल फ्यूचरस्केप इवेंट में इसे Thar.e नाम से पेश किया था। आपको बता दें कि आने वाली थार ईवी 3-डोर की बजाय 5-डोर होगी। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं कैसी दिख सकती है आने वाली Mahindra Thar EV-

Mahindra Scorpio N: महिंद्रा ने अब नए लुक और फीचर्स के साथ लांच कि Scorpio कीमत इतनी कम की चौक जाओगे आप

Mahindra thar.e
Mahindra thar.e

कार बड़ी टचस्क्रीन से लैस होगी

चौकोर आकार की एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के अलावा, आगामी थार ईवी में ग्रिल पर Thar.e लिखा होगा और सामने की तरफ ट्रिपल क्षैतिज एलईडी लाइट स्लैट होंगे। दूसरी ओर, आने वाली थार में व्हील आर्च और अच्छे दिखने वाले अलॉय व्हील होंगे जो मस्कुलर फ्रंट और रियर बंपर से लैस होंगे।

वहीं, केबिन में कॉन्सेप्ट मॉडल जैसे स्टीयरिंग व्हील, कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स होंगे।

महिंद्रा ने लांच की 5 दरवाजों वाली थार लुक और कीमत सुनकर झूम उठोगे आप।

Mahindra thar.e
Mahindra thar.e

सिंगल चार्ज में 400 किमी चल सकती है

आपको बता दें कि महिंद्रा ने अभी तक Thar.e के लिए कोई रेंज विवरण नहीं दिया है, लेकिन हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह एक बार चार्ज करने पर 400 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज देगी। इसमें एक बड़ा बैटरी पैक और डुअल इलेक्ट्रिक मोटर लगाए जाएंगे।

आपको बता दें कि कंपनी अगले 12 महीनों के भीतर फेसलिफ्टेड XUV300, 5-Door Thar, XUV300 EV और XUV.e8 लॉन्च करने पर काम कर रही है।

Mahindra ने मार्केट में पेश की थार का जुड़वा भाई, फीचर देख लोगों के छूटे छक्के, वो महज इतने कम रुपए में…देखें एक्सक्लूसिव तस्वीरें…..

About Khabar Bharat Tak 792 Articles
खबर भारत तक एक एंटरटेनमेंट की वेबसाइट है और इस वेबसाइट से मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझे बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग, टेक्निकल आदि आर्टिकल की नॉलेज है. मैं आपके सामने इन सभी कैटिगरी की जानकारी लेकर आता हूं ताकि आपको देश-विदेश में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में पता चल सके.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*