अक्षय कुमार रखने जा रहे है राजनीति में कदम BJP की तरफ से दिल्ली में इस जगह से लड़ेंगे सांसद का चुनाव?

अक्षय कुमार बीजेपी की तरफ से लड़ेंगे चुनाव
अक्षय कुमार बीजेपी की तरफ से लड़ेंगे चुनाव

अक्षय कुमार रखने जा रहे है राजनीति में कदम BJP की तरफ से दिल्ली में इस जगह से लड़ेंगे सांसद का चुनाव? लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में गठबंधन करने के साथ ही आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने सीटों का बंटवारा भी कर लिया है. इसके बाद बीजेपी ने भी दिल्ली की सीटों का आकलन करना शुरू कर दिया है.

संभव है कि कुछ सीटों पर नए चेहरे देखने को मिलें. सांसदों के ट्रैक रिकॉर्ड, एमसीडी में हार और कुछ अन्य कारकों के आधार पर यह चर्चा जोरों पर है कि इस बार बीजेपी दिल्ली की पांच या सभी सात सीटों पर नए चेहरों को मैदान में उतार सकती है.

पार्टी के जानकारों का कहना है कि इस बार दो सीटों पर महिला चेहरे भी देखने को मिल सकते हैं. यहां से किसी केंद्रीय मंत्री को भी चुनाव लड़ाया जा सकता है.

अक्षय कुमार बीजेपी की तरफ से लड़ेंगे चुनाव?

दिल्ली की सात सीटों में से सबसे ज्यादा चर्चा उत्तर-पूर्व, पूर्वी, चांदनी चौक, उत्तर-पश्चिम और नई दिल्ली सीट की है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट से मौजूदा सांसद और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी को इस सीट से तीसरी बार टिकट मिलने में कुछ संशय है. चांदनी चौक सीट को लेकर भी असमंजस की स्थिति है.

बताया जा रहा है कि उम्र के कारण और कोविड काल में निष्क्रियता के कारण मौजूदा सांसद को मौका नहीं मिल सकता है. इस सीट से जिन नामों की चर्चा है उनमें फिल्म स्टार अक्षय कुमार और विजय गोयल भी शामिल हैं.

पूर्वी दिल्ली सीट से मौजूदा सांसद और क्रिकेट स्टार गौतम गंभीर को दोबारा टिकट मिलने की उम्मीद कम है. इस सीट से कई लोग अपनी दावेदारी कर रहे हैं. इनमें दिल्ली बीजेपी के पूर्व महासचिव कुलजीत सिंह चहल, मौजूदा विधायक ओपी शर्मा और मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा शामिल हैं.

उत्तर-पश्चिम में किसे मिल सकता है मौका?

उत्तर-पश्चिम एक आरक्षित सीट है. सूफी गायक हंसराज हंस यहां से सांसद हैं. सांसदों का ट्रैक रिकॉर्ड खंगालने पर लोगों को उनके लिए कोई सकारात्मक पक्ष भी नजर नहीं आता. ऐसे में पूरी संभावना है कि इस सीट से भी कोई नया चेहरा मैदान में होगा. इस सीट से आगरा से दिल्ली भाजपा में शामिल प्रीता हरित और प्रदेश महासचिव योगेन्द्र चंदोलिया के नाम की चर्चा जोरों पर है।

नई दिल्ली सीट पर भी बदलाव की चर्चा है. इस सीट के लिए जिन नामों की चर्चा चल रही है उनमें केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज का नाम प्रमुख है.

पश्चिमी दिल्ली सीट पर बदलाव किया जा सकता है. इस सीट से जिन नामों की चर्चा चल रही है उनमें जम्मू-कश्मीर प्रभारी आशीष सूद और वरिष्ठ सिख नेता मनजिंदर सिंह सिरसा भी शामिल हैं.

दक्षिणी दिल्ली सीट से मौजूदा सांसद रमेश बिधूड़ी की जगह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी को आजमाया जा सकता है. इस सीट से सत्यप्रकाश राणा के नाम की भी चर्चा है.

पार्टी सूत्रों का कहना है कि एमसीडी चुनाव में पार्टी का गढ़ मानी जाने वाली लोकसभा सीटों में से कई वार्ड ऐसे थे जहां बीजेपी को हार मिली थी. पार्टी उन बातों को अभी तक नहीं भूली है.

About Khabar Bharat Tak 789 Articles
खबर भारत तक एक एंटरटेनमेंट की वेबसाइट है और इस वेबसाइट से मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझे बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग, टेक्निकल आदि आर्टिकल की नॉलेज है. मैं आपके सामने इन सभी कैटिगरी की जानकारी लेकर आता हूं ताकि आपको देश-विदेश में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में पता चल सके.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*