सेंसर बोर्ड ने कहा- फिल्म से निकालो ‘जय श्री राम’ का नारा, डायरेक्टर बोले- मर जाऊँगा पर नहीं हटाऊँगा,लोग बोले…

सेंसर बोर्ड ने कहा- फिल्म से निकालो ‘जय श्री राम’ का नारा, डायरेक्टर बोले- मर जाऊँगा पर नहीं हटाऊँगा,लोग बोले…फेमस निर्देश बोकाडिया की नई फिल्म आ रही है जिसका नाम है तीसरी बेगम और ऐसा भी बताया जा रहा है कि सेंसर बोर्ड में उन्हें इस फिल्म में से जय श्री राम हटाने के लिए कहा है वही इस्लाम के सर्टिफिकेट के लिए उन्होंने पिछले साल ही आवेदन तक किया था. जानकारी के अनुसार इस फिल्म को देखने के बाद सेंसर बोर्ड की समिति ने इसे एग्जामिन करने के बाद सेंसर सर्टिफिकेट देने से ही मना कर दिया। उन्होंने इस फिल्म के लिए कह दिया है कि यह एक समुदाय विशेष के लिए वैमनस्यता फैलाने वाली फिल्म है. इसके साथ ही निर्देशक को 14 दोनों का समय दिया था कि वह इस फिल्म को पूर्ण निरीक्षण समिति के पास लेकर जाए.

वही सेंसर बोर्ड के इस फैसले के बाद अब बोकाडिया ने दोबारा से इस फिल्म के सर्टिफिकेट के लिए आवेदन तक किया है 6 मार्च 2024 को उनके पास एक पत्र भी आया है और इस पत्र में कहा गया था की तीसरी बेगम फिल्म को केवल वयस्कों के लिए प्रमाण पत्र दिया जाएगा इसके अलावा रिवीजन कमेटी से मिली सलामी 14 स्थान पर कट या फिर बदलाव करने के लिए भी कहा गया.

नहीं जानकारी के अनुसार बोकाडिया बताते हैं कि उनको फिल्म के रिलीज से पहले 14 कट लगाने के लिए कहा गया है. उन्हें इस बात का दुख है कि इन कट में एक जगह जय श्री राम हटाने को भी कहा गया. बोकाडिया ने कहा है कि राम हमारी आस्था के केंद्र बिंदु हैं और फिल्म में यह बात एक ऐसा किरदार कह रहा है जो खुद पर हमलावर हुए सक्श की शरण में है.

उन्होंने रामचरित मानस के सुंदरकांड में से भगवान राम के उस कथन का उदाहरण दिया जिसमें वो विभिषण के शरण में आने पर कहते हैं- “शरणागत कहुं जे तजहिं निज अनहित अनुमानि। ते नर पांवर पाप सम तिन्हहिं बिलोकत हानि।।” बोकाडिया ने कहा, “यदि कोई हमलावर किसी की जान लेने पर आमादा है और अपनी जान बचाने के लिए वह शख्स प्रभु श्रीराम के नाम का उच्चारण ले रहा हो तो उसे ‘जय श्री राम’ कहने से भारत में तो शायद ही कोई रोकना चाहेगा।”

उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म तीसरी बेगम भी ऐसी ही है जिसमें एक शख्स अपनी पहचान छिपाकर तीसरी बार शादी करता है और बाद में अपनी गलती मानता दिखता है. उनका कहना है कि ऐसा लगता है कि वह व्यक्ति अपनी जान बचाने के लिए भगवान श्री राम का नाम ले रहा है तो वह यह नाम क्यों हटा दे. उन्होंने कहा है- ”मैं मर जाऊंगा लेकिन किसी भी कीमत पर अपनी फिल्म से जय श्री राम नहीं हटाऊंगा।” उन्होंने सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी को अपनी बात बता दी है। उन्होंने कहा कि पिछले 40 साल में उन्होंने 60 फिल्में बनाई हैं लेकिन सेंसर बोर्ड ने उन्हें कभी इस तरह परेशान नहीं किया.

About Khabar Bharat Tak 789 Articles
खबर भारत तक एक एंटरटेनमेंट की वेबसाइट है और इस वेबसाइट से मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझे बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग, टेक्निकल आदि आर्टिकल की नॉलेज है. मैं आपके सामने इन सभी कैटिगरी की जानकारी लेकर आता हूं ताकि आपको देश-विदेश में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में पता चल सके.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*