होलिका दहन की रात में लौंग का ये उपाय करने से बदल जाएगी आपकी किस्मत,हो जाओगे मालामाल

होलिका दहन की रात में लौंग का ये उपाय करने से बदल जाएगी आपकी किस्मत,हो जाओगे मालामाल: होली का त्यौहार आने वाला है और फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन का त्यौहार मनाया जाएगा हर बार की तरह यह शुभ तिथि इस बार 24 मार्च के दिन रविवार को आ रही है होलिका दहन की रात बेहद ही शक्तिशाली भी मानी जाती है और इस रात नकारात्मक शक्तियां ज्यादा प्रभावित भी हो जाती है इसी वजह से लोग होलिका दहन के दिन रात में टोटके और उपाय भी करते हैं तंत्र शास्त्र में होलिका दहन की रात के लिए कुछ लॉन्ग के टोटके बताए जाते हैं और इन टोटकों को करने से न केवल आपका भाग्य उदय होता है बल्कि जीवन की समस्याएं भी दूर हो जाती है लिए जान लेते हैं लॉन्ग के इन जादुई टोटकों के बारे में-

जानकारी के अनुसार होलिका दहन के दिन सुबह जब पूजा पाठ करें तभी कपूर में दो फूल वाले लौंग डालकर आरती करें इसके बाद होलिका दहन की आग में कपूर और लोगों को डाल दे और सात बार परिक्रमा करें ऐसा करने से नेगेटिविटी एनर्जी दूर हो जाती है और परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम भी बना रहता है.

होलिका दहन पूर्णिमा की रात को होता है और पूर्णिमा तिथि का संबंध माता लक्ष्मी से भी है इसलिए होलिका दहन की अग्नि में माता जी का श्री मंत्र का जाप करते हुए 108 लॉन्ग डाल दे ऐसा करने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिल जाता है और धन संबंधित समस्या भी दूर हो जाती है.

होलिका दहन की शाम को घर के तवे पर साथ या फिर आठ लॉन्ग रखकर जला दे और फिर उसे घर के किसी कोने पर रख दें इससे घर की सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बना रहता है और परिवार में सुख शांति रहती है.

होलिका दहन की रात 11 या फिर 21 लौंग कपूर के साथ जला दे और माता लक्ष्मी का ध्यान करते हुए कनकधारा स्त्रोत का पाठ करें ऐसा करने से धन वापस आने के योग बन जाते हैं और माता लक्ष्मी की कृपा से नौकरी और कारोबार में भी उन्नति होती है.

यदि किसी को भी किसी काम में सफलता चाहिए तो एक नींबू के ऊपर चार लॉन्ग गढ़ दे और फिर ओम श्री हनुमते नमः मंत्र का 21 बार जाप कर ले इसके बाद हनुमान जी से प्रार्थना करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें फिर उसे नियमों को लाल कपड़े में बांधकर अपने साथ लेकर चले जाए ऐसा करने से आपका काम बन जाएगा और हनुमान जी का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा।

About Khabar Bharat Tak 789 Articles
खबर भारत तक एक एंटरटेनमेंट की वेबसाइट है और इस वेबसाइट से मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझे बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग, टेक्निकल आदि आर्टिकल की नॉलेज है. मैं आपके सामने इन सभी कैटिगरी की जानकारी लेकर आता हूं ताकि आपको देश-विदेश में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में पता चल सके.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*