चोरी छुपे Vivo ने कर दिया 5000 mAh की बैटरी वाला दमदार स्मार्टफोन लांच, गरीबों की हुई मौज, कीमत भी बजट में…

Vivo Y03
Vivo Y03

चोरी छुपे Vivo ने कर दिया 5000 mAh की बैटरी वाला दमदार स्मार्टफोन लांच, गरीबों की हुई मौज, कीमत भी बजट में… : स्मार्टफोन की दुनिया में वीवो कंपनी हमेशा ही अपने ग्राहकों के लिए बजट के स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है और अब एक बार फिर से बजट फोन लॉन्च कर दिया गया है जिसका नाम Vivo Y03 रखा गया है. वीवो कंपनी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में डबल कैमरा बड़ी डिस्प्ले के साथ अन्य दमदार फीचर्स भी देखने को मिल रहे हैं तो लिए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जान लेते हैं-

Vivo Y03 Specs

Display: इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच IPS LCD डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले डिजाइन है।

Performence: परफॉर्मेंस के लिए Vivo Y03 में MediaTek Helio G85 4G चिपसेट दिया गया है।

RAM-ROM: इसमें 4GB LPDDR4X रैम और 128GB तक eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज फीचर से लैस है, इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Android: Vivo Y03 स्मार्टफोन फनटच OS 14 (Android 14) ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

Camera: कैमरा सेटअप की बात करें तो इस बजट स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप है। जो 13MP के मुख्य कैमरे के साथ आ रहा है। इसके साथ ही बैक में QVGA कैमरा और LED फ्लैश मिलेगा। इसके अलावा वीवो के इस बजट फोन में सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा है।

Battery: Vivo Y03 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी है। जिसमें 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Connectivity: कनेक्टिविटी के लिए यह डुअल सिम, 4G VoLTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस समेत कई सपोर्ट के साथ आता है।

₹704 में अपना बना लीजिए रियलमी का यह 5G स्मार्टफोन, 8GB रैम के साथ मिल रहा है 108 MP का कैमरा

Vivo Y03 Price

वीवो कंपनी के द्वारा फिलहाल तो इस दमदार स्मार्टफोन को केवल इंडोनेशिया में ही उपलब्ध करवाया गया है जहां पर 4GB RAM + 64GB के शुरुआती वेरिएंट की कीमत IDR 1,299,000 (लगभग 7,000 रुपये) है। वहीं, 4GB RAM + 128GB वेरिएंट IDR 1,499,000 (लगभग 8,000 रुपये) में उपलब्ध होगा। वही वीवो का यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में आ रहा है जिसमें ग्रीन और ब्लैक का ऑप्शन दिया गया है. वही ऐसी भी उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही वीवो कंपनी इस स्मार्टफोन को सभी देशों में लॉन्च कर देगा।

About Khabar Bharat Tak 792 Articles
खबर भारत तक एक एंटरटेनमेंट की वेबसाइट है और इस वेबसाइट से मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझे बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग, टेक्निकल आदि आर्टिकल की नॉलेज है. मैं आपके सामने इन सभी कैटिगरी की जानकारी लेकर आता हूं ताकि आपको देश-विदेश में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में पता चल सके.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*