Vivo ने कर दिया लड़कियों को खुश, निकाल दिया DSLR जैसा कैमरा वाला मोबाइल, देखे 8GB RAM और अन्य दमदार फीचर्स

Vivo Y28 5G, Vivo Y28 5G Specifications
Vivo Y28 5G, Vivo Y28 5G Specifications
Vivo Y28 5G Specifications: हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए Y सीरीज में नया स्मार्टफोन Vivo Y28 5G लॉन्च कर दिया है। Vivo Y27 के इस अपग्रेड मॉडल में कंपनी ने मीडियाटेक प्रोसेसर, पावरफुल बैटरी और 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स दिए हैं।वैसे तो Vivo Y28 5G स्मार्टफोन में 8 जीबी तक रैम है, लेकिन आप 8 जीबी वर्चुअल रैम की मदद से रैम को 16 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। वर्चुअल रैम फीचर आपके फोन की खाली स्टोरेज का उपयोग करके आपके फोन की रैम को बढ़ाने में मदद करता है। आइए जानते हैं क्या है वीवो के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत?

Vivo Y28 5G Specifications

Display90 Hz refresh rate support, 6.56 inch IPS LCD display, HD Plus resolution
ChipsetMediaTek Dimension 6020 processor, Mali G57 GPU for graphics.
Camera50MP primary camera, 2MP secondary camera, 8MP Selfie camera
Battery5000 mAh battery, supports 15 watt fast charge
ConnectivityWi-Fi, dual SIM, 5G support, GPS, Bluetooth version 5.1 and fingerprint sensor

Vivo Y28 5G Price in India

वीवो के इस मोबाइल फोन के तीन वेरिएंट हैं, 4 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13999 रुपये, 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये और 8 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट की कीमत है। आपको 16,999 रुपये खर्च करने होंगे. उपलब्धता की बात करें तो इस वीवो फोन को आप कंपनी की आधिकारिक साइट के अलावा Amazon, रिलायंस डिजिटल, क्रोम और Jio Mart से खरीद पाएंगे।
About Khabar Bharat Tak 792 Articles
खबर भारत तक एक एंटरटेनमेंट की वेबसाइट है और इस वेबसाइट से मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझे बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग, टेक्निकल आदि आर्टिकल की नॉलेज है. मैं आपके सामने इन सभी कैटिगरी की जानकारी लेकर आता हूं ताकि आपको देश-विदेश में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में पता चल सके.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*