आर्टिकल-370 की होगी वापसी? पूर्व मुख्यमंत्री ने बता दी अपनी मंशा: चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यहां 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी। पहले चरण में 24 सीटों, दूसरे चरण में 26 सीटों और तीसरे चरण में 40 सीटों पर मतदान होगा।
इन चुनावों से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी अपने पहले फैसले में केंद्र के अनुच्छेद 370 को खत्म करने के फैसले के खिलाफ प्रस्ताव पारित करेगी।
उमर अब्दुल्ला ने दिया बड़ा बयान
पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘विधानसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अपने पहले काम के तौर पर क्षेत्र से राज्य का दर्जा और विशेष दर्जा छीनने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ प्रस्ताव पारित करेगी।’
आपको बता दें कि चुनावों की घोषणा के बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि वह तब तक चुनावों में हिस्सा नहीं लेंगे जब तक जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल नहीं हो जाता