UP UMS Recruitment 2024: एक तो सरकारी नौकरी और उसके ऊपर से सैलरी एक लाख प्रति माह से भी ज्यादा हो तो क्या कहने। ऐसी ही एक नौकरी निकली है। उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस (UPUMS) ने अपने संस्थान में कई अलग-अलग पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर अंतिम रूप से चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 25 हजार से लेकर एक लाख 12 हजार तक का वेतन मिलेगा। इस तरह कई पदों पर 12 लाख से भी ज्यादा का सालाना पैकेज मिलेगा।
UP UMS Recruitment 2024 की कहां देखें पूरी जानकारी
अगर आप उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस (UPUMS) की ओर से जारी इन भर्तियों की डिटेल देखना चाहते हैं तो यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.upums.ac.in पर जाकर इसकी पूरी जानकारी चेक करें।
UP UMS Recruitment 2024 में किन पदों पर वैकेंसी
उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस (UPUMS) ने स्टेनोग्राफर, जूनियर मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर, सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो upums.ac.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें। आपको बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 3 अगस्त से शुरू हो चुकी है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 24 अगस्त 2024 है।
UP UMS Recruitment 2024 में किस पद पर कितनी नियुक्तियां
उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस (UPUMS) में सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के 30 पद, स्टेनोग्राफर के 30 पद, जूनियर मेडिकल ऑफिसर के 03 पद, फार्मासिस्ट ग्रेड 2 के 10 पद, जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट के 05 पद, जूनियर ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट के 04 पद, इस तरह कुल 82 रिक्तियां निकली हैं।
UP UMS Recruitment 2024 में कौन कर सकता है आवेदन
उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस (UPUMS) की इन भर्तियों के लिए 12वीं/ग्रेजुएशन/बी फार्मा/मास्टर्स कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। स्टेनोग्राफर के पद के लिए उम्मीदवार की हिंदी/अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड 80 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
UP UMS Recruitment 2024 में कितनी फीस और कितनी सैलरी
अगर आप इनमें से किसी भी पद के लिए आवेदन करते हैं और सामान्य वर्ग के उम्मीदवार हैं तो आपको 2360 रुपये फीस देनी होगी. वहीं, एसटी एससी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1416 रुपये होगा. अंतिम रूप से चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 25 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 12 हजार रुपये प्रति महीने तक का वेतन मिलेगा.