सोना खरीदने वालों के लिए पहला सवाल यही होता है कि आज सोने का भाव क्या है. तो आपको बता दें कि सर्राफा बाजार के मुताबिक 14 अगस्त 2024 को सोने का भाव गिरावट के साथ खुला है. यानी अगर आप एक तोला सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको इसके लिए 30 हजार से भी कम चुकाने होंगे.
जी हां, आपने सही पढ़ा 1 तोला का भाव 29454 रुपये है. हालांकि ये 10 कैरेट सोने का रेट है. लेकिन अगर आप 24 कैरेट सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इसके लिए 70 690 रुपये चुकाने होंगे. ये रेट भी कल से कम है. 14 अगस्त का भाव पिछले दिन से 11 रुपये कम है.
अगर आप 10 कैरेट सोने की कीमत जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि दिल्ली में एक तोला सोने का रेट 29346 है. जबकि 24 कैरेट का रेट 70430 रुपये है. इसी तरह अगर मुंबई शहर की बात करें तो यहां एक तोला सोना 29396 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि 24 कैरेट का दाम 70550 रुपये है.
वहीं अगर आप कोलकाता में सोना खरीदना चाहते हैं तो आपको 10 कैरेट के लिए 29358 रुपये चुकाने होंगे, लेकिन 24 कैरेट के लिए आपको 70460 रुपये चुकाने होंगे. वहीं कई लोग 18 कैरेट भी खरीदना पसंद करते हैं, इसलिए कोलकाता में इसकी कीमत 52485 रुपये है.
इसी तरह चेन्नई में भी सोने की कीमत में कमी देखी गई है. यहां 10 कैरेट सोने का रेट सिर्फ 29475 रुपये है. लेकिन 24 कैरेट का भाव 70740 रुपये है. इसी तरह अगर आप 18 कैरेट खरीदना चाहते हैं तो चेन्नई में आपको 53055 रुपये चुकाने होंगे.