बाजार के खुलते ही TATA Group का बड़ा ऐलान, अब खरीदेंगे बड़ी कंपनी…. टाटा स्टील ने नई खरीदारी की है। सब्सिडियरी कंपनी टी स्टील होल्डिंग्स में खरीदारी की गई है।
बुधवार को शेयर 148.88 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 149.90 रुपये पर खुला। इसके बाद शेयर 146.17 रुपये पर बंद हुआ।
टाटा स्टील ने सब्सिडियरी कंपनी टी स्टील होल्डिंग्स में 116 करोड़ शेयर खरीदे हैं।
टाटा स्टील ने 18.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर में 116 करोड़ शेयर खरीदे हैं।
Disclaimer: खबर भारत तक पर दी गई सलाह या विचार विशेषज्ञ/ब्रोकरेज फर्म के निजी विचार हैं। इसके लिए वेबसाइट या प्रबंधन जिम्मेदार नहीं है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार यानी प्रमाणित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें।