अगर आपके पास भी रिलायंस जियो का नंबर है और आप भी कम कीमत में अनलिमिटेड 5G डेटा का मजा लेना चाहते हैं तो मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने यूजर्स के लिए एक शानदार प्लान लॉन्च किया है। जियो के इस रिचार्ज प्लान की कीमत 601 रुपये है, इस प्लान को आप अपने लिए खरीद सकते हैं या फिर किसी को गिफ्ट भी कर सकते हैं। यह प्लान अनलिमिटेड डेटा के साथ जरूर आता है लेकिन इस प्लान को खरीदने के लिए एक शर्त है, वो शर्त क्या है और 601 रुपये वाले इस प्लान के साथ आपको क्या-क्या फायदे मिलेंगे और इस प्लान की वैलिडिटी कितनी है? आइए जानते हैं।
शर्त क्या है?
601 रुपये में आपको अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा, लेकिन आपके पास पहले से ही जियो का रिचार्ज प्लान होना चाहिए। प्लान भी कोई आम प्लान नहीं है, 601 रुपये में अनलिमिटेड डेटा पाने के लिए सबसे पहले आपके नंबर पर कम से कम 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन वाला प्लान होना चाहिए। इसका मतलब है कि आप 601 रुपये वाले प्लान का फायदा 199 रुपये, 239 रुपये, 299 रुपये और उससे ऊपर के उन सभी प्लान के साथ उठा सकते हैं, जो 1.5 जीबी या उससे ज्यादा डेटा प्रतिदिन देते हैं। ध्यान दें कि अगर आपके नंबर पर 1 जीबी डेटा प्रतिदिन वाला प्लान है या आपने 1899 रुपये वाला सालाना प्लान खरीदा है, तो आप 601 रुपये वाले प्लान का फायदा नहीं उठा पाएंगे।
क्या मिलेगा फायदा
601 रुपये वाला प्लान खरीदने के बाद आपको 12 अपग्रेड वाउचर मिलेंगे जिन्हें आप एक-एक करके रिडीम कर सकते हैं। ये वाउचर आपको My Jio ऐप में दिखेंगे। वाउचर रिडीम करने के बाद आप अनलिमिटेड 5G डेटा का मज़ा ले पाएंगे। एक वाउचर की अधिकतम वैधता 30 दिन ही होती है। उदाहरण के लिए मान लीजिए आपके बेस प्लान की वैधता 28 दिन है तो वाउचर भी 28 दिन तक ही एक्टिव रहेगा, उसके बाद आपको दूसरा वाउचर एक्टिवेट करना होगा।