यदि आप लोग दिल्ली के रहने वाले हैं या फिर उसके आसपास के इलाके के रहने वाले हैं तो आप लोगों के लिए यह खबर काफी फायदेमंद साबित होने वाली है. ऐसा इसलिए हैं क्योंकि आज के समय में हर किसी को शॉपिंग करना काफी पसंद है लेकिन हर कोई सस्ते कपड़े भी खरीदने के बारे में विचार बनाते हैं तो हम आपको बता दें कि यहां पर आपको केवल ₹3 में शर्ट और ₹9 में पेंट मिल जाती है.
जी हां इतना ही नहीं बल्कि ₹10 में आपको ब्रांडेड साड़ियां तक मिल जाती है दिल्ली के कई इलाकों में लगने वाला यह मार्केट रात में 2:00 से शुरू हो जाती है. वहीं छोटे कस्बे के लोग भी यहां कपड़े खरीद कर मोटा मुनाफा भी कमा लेते हैं आपको बता दे की रघुवीर नगर नाम से प्रचलित इस बाजार का दूसरा नाम घोड़ा मंडी भी है. दिल्ली में यहां पर और क्या मिलता है यहां आप केवल ₹100 में बोरा भर के कपड़े भी ले सकते हैं आईए जानते हैं-
इस मंडी की बात करें तो सुबह 2:00 बजे से की मंडी तो शुरू हो जाती है कुछ व्यापारी लोग तो बैटरी वाली लाइट की रोशनी में ही कपड़ों की बिक्री किया करते हैं वहीं कपड़े बेचने वाले एक दुकानदार ने भी बताया है कि यहां से पूरे साल के छोटे-छोटे इलाक मैं बच्चों से लेकर बड़ों तक के कपड़ों की सप्लाई की जाती है इन्हीं कपड़ों को धुलाई करने के बाद पेंट बाजार और फेरी वाले गांव गली में घूम कर बेचना शुरू कर देते हैं क्योंकि घोड़ा मंडी में बिकने वाले कपड़ों के दाम इतने कम हैं कि आप महज ₹100 में भी अपनी झोली भर सकते हैं.
वहीं घोड़ा मंडी के दुकानदार उस्मान भी बताते हैं कि यहां पर बच्चों का शर्ट ₹1 में मिल जाता है और शर्ट बच्चों का ही ₹5 में आ जाता है वहीं स्वेटर की बात करें तो 20 से ₹50 तक दम होता है ₹15 की जींस मिल जाते हैं और इतना ही नहीं बल्कि ₹60 में सदी तक बेची जाती है वहीं एक अन्य दुकानदार का कहना है कि जिस पेट को यहां पर ₹20 में आप लोग खरीद रहे हैं वहीं फेरीवाला उसे पेंट को ₹150 तक में खरीद लेता है उसके बाद जरूरतमंद पर जाते-जाते ₹200 से अधिक की कीमत इस पेंट की हो जाती है.