अलीगढ़ की अलीना खान ने अपनाया हिन्दू धर्म,हिंदू लड़के से शादी करके रखा हिंदू नाम,फोटो हुई वायरल।

अलीगढ़ की अलीना खान ने अपनाया हिन्दू धर्म,हिंदू लड़के से शादी करके रखा हिंदू नाम,फोटो हुई वायरल: हिंदू लड़के से दोस्ती के चलते कट्टरपंथी परिवार के अत्याचारों का शिकार हुई अलीगढ़ की अलीना खान ने सनातन धर्म में वापसी कर ली है। मुस्लिम लड़की ने स्वेच्छा से हिंदू धर्म अपनाकर अपना नाम शिवांगी वर्मा रखा है और शौर्य वर्मा के साथ विवाह के पवित्र बंधन में बंध गई है। उसने अपने परिवार से जान को खतरा बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है।

आर्य समाज मंदिर में शिवांगी के रूप में अरीना ने सात वचन लिए। शादी से पहले लड़की ने मजिस्ट्रेट के सामने प्रेमी के साथ रहने और उससे शादी करने के बयान दर्ज कराए थे। अलीगढ़ कलेक्ट्रेट स्थित एडीएम कोर्ट में उसकी शादी की प्रक्रिया पूरी हुई। अलीगढ़ जिले के खैर कस्बे की रहने वाली अलीना की दोस्ती पलवल रोड निवासी शौर्य वर्मा से थी। कट्टरपंथी विचारों वाले उसके परिवार के लोग उसकी हिंदू लड़की से दोस्ती का विरोध करते थे।

घर में अलीना के साथ मारपीट की गई। परेशान अलीना खान ने अपने दोस्त शौर्य वर्मा को वीडियो कॉल कर परिवार में हो रहे अत्याचारों के बारे में बताया। इस बीच उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह सीएम योगी सरकार से गुहार लगाते हुए कह रही थी कि उसका परिवार उसे जान से मारने की साजिश रच रहा है। सोशल मीडिया के जरिए मामला सामने आने पर पुलिस ने संज्ञान लिया और युवती के घर पहुंचकर उसका बयान दर्ज किया।

अलीना ने पुलिस को यह भी बताया कि उसके परिवार की जान को खतरा है, इसलिए उसे वन स्टॉप सेंटर ले जाया गया। बुधवार को अलीना ने कोर्ट में बयान देकर कहा कि वह अपने प्रेमी शौर्य के साथ रहना चाहती है और उससे शादी करना चाहती है। दोनों ने दीवानी परिसर में विवाह की प्रक्रिया पूरी की। उसने स्वेच्छा से हिंदू धर्म अपना लिया और अपना नाम शिवांगी वर्मा रख लिया। शिवांगी बनकर उसने आर्य समाज मंदिर में शौर्य वर्मा से विवाह कर लिया। विवाह में करणी सेना के पदाधिकारियों ने सहयोग किया। विवाह के बाद शिवांगी अपने पति शौर्य वर्मा के घर ब्लॉक कॉलोनी गई। जहां शौर्य वर्मा के परिजनों और रिश्तेदारों ने अपनी बहू का भव्य स्वागत किया।

शिवांगी वर्मा ने कहा, मेरी जान को एक कट्टरपंथी परिवार से खतरा है। कलेक्ट्रेट में मीडिया से बातचीत में शिवांगी ने अपने परिजनों पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया। उसने कहा कि उसके पिता, भाई व अन्य परिजन उसे व उसके पति को नुकसान पहुंचा सकते हैं। यदि उन्हें कुछ हुआ तो उसके परिजन जिम्मेदार होंगे।

अखिल भारतीय कनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने मीडिया को बताया कि अलीना ने शिवांगी बनकर शौर्य वर्मा से विवाह किया है। लड़की ने पुलिस प्रशासन के समक्ष अपना बयान भी दर्ज करा दिया है। एडवोकेट राजपाल शर्मा के अनुसार लड़का व लड़की दोनों बालिग हैं। कानूनी तौर पर स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन किया जा सकता है। अलीना अब शिवांगी के नाम से जानी जाएगी। उसने हिंदू रीति-रिवाज से शौर्य से विवाह किया है।

हमारी वेब से जुड़े रहने के लिए और लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए फेसबुकट्विटर (X)इंस्टाग्राम और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *