अभी हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने धर्म की मर्यादा को लंगटे हुए दूसरे धर्म में जहीर इकबाल से शादी रचाई और अब खबर ऐसी सामने आ रही है कि एक और अभिनेत्री दूसरे धर्म में शादी करने जा रही है. प्यार में सात वचन धर्मपत्नी शो के स्टार फहमान खान और अदिति शेट्टी जल्द ही एक दूसरे से शादी करने वाले हैं और अब यह खबर तो ऐसी ही वायरल हो रही है.
Free Press Journal के एक रिपोर्ट के अनुसार तो फहमान खान और अदिति शेट्टी को एक दूसरे को लेकर बेहद सीरियस है और दोनों कुछ समय के साथ हैंग आउट करते हुए भी देखे जाते हैं वही वह जल्द ही शादी करने की प्लानिंग के बारे में भी सोच रहे हैं शायद इस साल के आखिरी आखिरी अगले साल की शुरुआत में दोनों ही शादी कर लेंगे.
Insider ने भी बताया है कि दोनों की पहली मुलाकात धर्मपत्नी शो पर हुई थी और वहीं से दोनों काफी करीब आ गए और उनके प्यार की शुरुआत भी हुई ऐसे में जल्द ही यह कपल अपना रिलेशनशिप अनाउंस करने वाला है दोनों ने अभी तक इस प्राइवेट रखा हुआ है क्योंकि वह इंट्रोवर्ट किस्म के लोग हैं.
बताया जा रहा है कि फहमान और अदिति पूरी तरीके से प्यार में डूबे हुए हैं और जल्द ही अपनी शादी के लिए अनाउंसमेंट भी कर सकते हैं हालांकि अभी यह डिसाइड भी नहीं हुआ है कि वह निकाह करेंगे या फिर शादी करेंगे क्योंकि अदिति सिटी हिंदू है और फहमान खान एक मुस्लिम धर्म से आते हैं वहीं दोनों के बीच तीन साल का उम्र का अंतराल भी है रिपोर्ट्स की माने जाए तो अदिति उम्र में अभिनेता फहमान से बड़ी है.