भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल ने Ericsson, नोकिया और सैमसंग के साथ बड़ी डील की है। यह डील 8,375 करोड़ रुपये में हुई है, जिसके तहत NOKIA और Samsung जैसी कंपनियां अगले तीन सालों में एयरटेल को 4G नेटवर्क गियर मुहैया कराएंगी।
दरअसल यह डील रिलायंस जियो की टेंशन बढ़ा सकती है, क्योंकि फिलहाल जियो के पास सबसे ज्यादा 4G यूजर्स हैं। लेकिन एयरटेल की नई डील से 4G यूजर बेस जियो से एयरटेल की तरफ शिफ्ट हो सकता है। इसके साथ ही एयरटेल उन यूजर्स को भी अपने साथ ले सकता है जो फीचर फोन से 4G पर शिफ्ट हो रहे हैं।
आपको बता दें कि जैसा कि हम जानते हैं आज के दौर में 5G की चर्चा हो रही है। लेकिन टेलीकॉम कंपनियां 5G के साथ-साथ 4G सेक्टर में भी भारी निवेश कर रही हैं। इसमें एयरटेल सबसे आगे नजर आ रही है। स्वीडन की एरिक्सन कंपनी एयरटेल के 11 सर्किल राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, वेस्ट यूपी, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, असम, नॉर्थ ईस्ट, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक में 4G बेस स्टेशन की सप्लाई करेगी।
इसके अलावा नोकिया कंपनी 9 सर्किल मुंबई, गुजरात, मध्य प्रदेश, यूपी-ईस्ट, बिहार, वेस्ट बंगाल, ओडिशा, महाराष्ट्र और केरल में 4G नेटवर्क गियर की सप्लाई करेगी। साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग कोलकाता और पंजाब में गियर की सप्लाई करेगी।
एयरटेल गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरल और पश्चिम बंगाल सर्किल में अपनी 4G सेवा और मोबाइल ब्रॉडबैंड कवरेज का विस्तार कर रहा है। इसके अलावा एयरटेल कंपनी का फोकस गांवों में अपनी 4G सेवा को बेहतर बनाना है, ताकि 2G फीचर फोन यूजर्स को 4G में शिफ्ट किया जा सके।
आपको बता दें कि जून के अंत तक एयरटेल ने करीब 811,000 कस्बों और गांवों को कवर कर लिया है। इस साल जून तक एयरटेल के 90 मिलियन 5G यूजर और करीब 170 मिलियन 4G यूजर थे।
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, एयरटेल देश भर में अपने 4जी नेटवर्क को मजबूत कर रहा है, जियो के विपरीत, यह टेलीकॉम नॉन-स्टैंडअलोन (एनएसए) मोड में 5जी मोबाइल सेवाएं दे रहा है।