बॉलीवुड के वो फिल्मी सितारे जो पहले भारतीय सेना में रहकर कर चुके है देश सेवा,एक तो…

बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं जो देशभक्ति पर आधारित हैं। जिसमें कभी देश की सेना, कभी नौसेना तो कभी वायुसेना हीरो की तरह नजर आती है. जो देश की रक्षा के लिए अपनी जान भी जोखिम में डाल देती है. ग्लैमर की इस दुनिया में सेना के जवानों की बहादुरी कई बार दिखाई गई है।

लेकिन, क्या आप जानते हैं कि शोबिज से जुड़े ऐसे कई कलाकार हैं जो कभी वाकई बहादुर सैनिक थे। कभी सेना का जवान तो कभी नेवी कैडेट बनकर वह दुश्मनों के छक्के छुड़ाते रहे हैं। देशभक्ति के जज्बे के साथ देश की सेवा करने के बाद वह ग्लैमर की दुनिया में आ गए हैं। आइए आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ कलाकारों के बारे में जो वीर सैनिक रहे हैं।

गुफी पेंटल

महाभारत में शकुनि का किरदार निभाने वाले शख्स एक्टर गुफी पेंटल थे। बहुत कम लोग जानते हैं कि इस माहिर कलाकार ने इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है. लेकिन जब वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे तो भारत-चीन युद्ध चल रहा था। 1962 के उस युद्ध में सेना में सीधी भर्ती हुई और गुफी पेंटल सेना में शामिल हो गये.

अच्युत पोद्दार

बॉलीवुड के सिनेमाई सफर पर निकलने से पहले अच्युत पोद्दार मध्य प्रदेश के रीवा शहर में प्रोफेसर के तौर पर काम करते थे. उन्होंने भारतीय सेना में कप्तान के रूप में भी काम किया है। और, वह 1967 में सेवानिवृत्त हो गए। आपको 3 इडियट्स का वह प्रोफेसर तो याद ही होगा जिसका डायलॉग था ‘अरे कहना क्या चाहते हो’। वही अच्युत पोद्दार सेना का हिस्सा रह चुके हैं.

बिक्रमजीत कंवरपाल

बिक्रमजीत कंवरपाल भले ही इस दुनिया को अलविदा कह गए हों लेकिन उन्हें उनके शानदार किरदारों और अभिनय के लिए हमेशा याद किया जाएगा। यह अभिनेता 2002 में भारतीय सेना में मेजर के पद से सेवानिवृत्त हुए। इसके बाद वह अपने सपनों को पूरा करने के लिए मायानगरी चले गए। आप उन्हें अतिथि तुम कब जाओगे, मर्डर और आरक्षण जैसी फिल्मों में देख सकते हैं।

आनंद बख्शी

आनंद बख्शी के गाने तो आप सालों से सुनते आ रहे हैं. उनके जैसे गीतकारों को भुलाया नहीं जा सकता। लगभग तीन हजार गाने लिखने वाले आनंद बख्शी रॉयल इंडियन नेवी के कैडेट थे। उन्होंने 1947 से 1956 तक सेना में सेवा की।

रुद्राशीष मजूमदार

छिछोरे, हवा सिंह, जर्सी और मिसेज अंडरकवर जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे रुद्राशीष मजूमदार सात साल तक भारतीय सेना का हिस्सा रहे हैं। वह सेना से मेजर पद से रिटायर हुए और फिर फिल्मों में आ गये।

About Khabar Bharat Tak 789 Articles
खबर भारत तक एक एंटरटेनमेंट की वेबसाइट है और इस वेबसाइट से मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझे बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग, टेक्निकल आदि आर्टिकल की नॉलेज है. मैं आपके सामने इन सभी कैटिगरी की जानकारी लेकर आता हूं ताकि आपको देश-विदेश में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में पता चल सके.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*