KIA की इस नई इलेक्ट्रिक कार को TATA NENO से भी कम कीमत में किया गया लांच , जानिए इसकी कीमत और विशेषताएं

KIA Electric Car: इस समय पर मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ रही है , इलेक्टिक वाहन के होने से काफी बचत भी हो रही है। ऐसे में ग्राहकों की बढ़ती मांग को देखते हुए किआ ने रे ईवी कार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस कार की कीमत भी ज्यादा नहीं है। यह कार इसी वजह से लोगों को खूब पसंद आ रही है , आइये जानते हैं इस कार की कीमत कितनी है।

KIA RAY EV की फीचर्स और चार्जिंग

किआ रे इलेक्ट्रिक व्हीकल कार को शुरुआत में अगस्त 2023 में वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था। आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक कार अपने पेट्रोल मॉडल समकक्ष के समान लुक और डिजाइन को साझा करती है। कीमत और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के साथ, किआ रे ईवी कार का लक्ष्य एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक वाहन चाहने वाले ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है।

अब सिर्फ 104 रु खर्च करके पूरे एक महीना चलेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर,कीमत इतनी कम जो की गरीबो के बजट में आ जायेगा।

यह इलेक्ट्रिक कार 7 किलोवाट के पोर्टेबल चार्जर विकल्प के साथ लांच की गई है, जो कि बैटरी को धीमी गति से चार्ज करता है और लगभग छह घंटे में पूरी तरह चार्ज कर देती है , इसके साथ ही 150 किलोवाट क्षमता वाले फास्ट चार्जर का उपयोग किया जाये तो 40 मिनट के अंदर ही 10% से 80% तक फास्ट चार्ज कर देता है.

KIA RAY EV की कीमत 

यह कार 17.3 kWh बैटरी से लैस है इस बैटरी पर 2 लाख किलोमीटर या 10 साल की वारंटी भी दी गई है। वहीं अगर इस कार की कीमत की बात करें तो किआ रे ईवी कार की कीमत लगभग 17.27 लाख रुपये (27,750,000 दक्षिण कोरियाई वोन) है। वहीं यह कार आपको 6 अलग-अलग रंगों में मिल जाएगी। इस कार में फ्लैट फोल्डिंग सीटें और कॉलम-स्टाइल इलेक्ट्रॉनिक शिफ्ट लीवर जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।

यह भी देखें–अब सिर्फ 104 रु खर्च करके पूरे एक महीना चलेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर,कीमत इतनी कम जो की गरीबो के बजट में आ जायेगा।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*