इस बैंक ने दिया ग्राहकों को बड़ा तोहफा, घटा दी लोन पर ब्याज दर, 31 मार्च तक है बस आपके पास मौका करवा लीजिए लोन

BOI Home Loan
BOI Home Loan

इस बैंक ने दिया ग्राहकों को बड़ा तोहफा, घटा दी लोन पर ब्याज दर, 31 मार्च तक है बस आपके पास मौका करवा लीजिए लोन: बैंक ऑफ़ इंडिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया तो ऐसा जा रहा है कि बैंक आफ इंडिया में नए होम लोन (BOI Home Loan) की ब्याज दरों में कटौती कर दी है. वहीं बैंक के द्वारा होम लोन पर ब्याज दर (BOI Home Loan Interest Rate) 8.45% से 0.15% की कटौती करके 8.3 प्रतिशत करने का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ ही लिमिटेड टेन्योर वाली यह स्कीम इस महीने के आखिर यानी की 31 मार्च तक लागू रहेगी।

बैंक के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस टेन्योर के समय पर होम लोन (BOI Home Loan) पर प्रोसेसिंग फीस भी नहीं ले जा रहे हैं. वहीं बैंक के द्वारा तो ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि 8.3 प्रतिशत उसके कंपीटीटर के बीच इस सीजन में सबसे कम ब्याज दर पर है.

बैंक के अनुसार स्टेट बैंक आफ इंडिया और एचडीएफसी बैंक जैसे बैंकों में भी होम लोन की मिनिमम ब्याज दर 8.4% है. यह पेशकश केवल 31 मार्च तक ही एक्टिव है. बैंक आफ इंडिया का कहना है कि वह छत पर लगाए जाने वाले सोलर प्लांट के लिए भी 7% की ब्याज दर पर स्पेशल लोन सुविधा दे रहा है इसमें भी कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जा रही है. इसके साथ ही बैंक का कहना है कि ब्याज दर में कटौती करने के बाद 30 साल के होम लोन पर मंथली किस्त 755 रुपए प्रति लाख रुपये होगी।

किसी के साथ बैंक के अनुसार ग्राहक ओवरड्राफ्ट की सुविधा के रूप में होम लोन का भी लाभ उठा सकता है जो कि उन खाते में सरप्लस जमा करने की परमिशन देता है इससे खाते में पैसा जमा होने के टेन्योर समय के लिए उनके ब्याज का बोझ भी काम हो जाता है.

सोलर रूफटॉप फाइनेंस लोन

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम के तहत भी बैंक होम लोन के लिए जारी की गई सामान ब्याज दर पर 10 लख रुपए तक का छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए फाइनेंशियल मदद कर रहा है इन सबके अलावा बैंक एक स्पेशल BOI स्टार सोलर रूफटॉप फाइनेंस लोन भी प्रदान कर रहा है इसके लिए ब्याज दर केवल 7% से शुरुआत की गई है.

इस योजना के तहत अपने ही घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए लगने वाली लागत का 95% तक लोन दिया जा रहा है और सोलर पैनल के लिए लोन लेने वाले ग्राहक 78000 की सरकारी सब्सिडी का लाभ भी साथ में उठा सकते हैं इसके लिए सीधा क्लेम भी कर सकते हैं.

About Khabar Bharat Tak 792 Articles
खबर भारत तक एक एंटरटेनमेंट की वेबसाइट है और इस वेबसाइट से मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझे बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग, टेक्निकल आदि आर्टिकल की नॉलेज है. मैं आपके सामने इन सभी कैटिगरी की जानकारी लेकर आता हूं ताकि आपको देश-विदेश में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में पता चल सके.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*