ये 5 एक्टर रियल लाइफ में भी हैं सुपर-स्टार, किसी ने गोद ले लिए पूरा गांव,तो किसी ने दान कर दिए अरबों..!

These 5 actors of South Film are super-stars in real life too! इन दिनों बॉलीवुड से ज्यादा साउथ इंडस्ट्री की चर्चा हो रही है. वही साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों को लोगों के द्वारा कही प्यार दिया जा रहा है. ऐसे में जितना प्यार जनता से इन कलाकारों को दिया जा रहा है यह कलाकार भी उतने ही प्यार वापस कर देते हैं. दरअसल साउथ इंडस्ट्री की दुनिया में कुछ ऐसे भी अभिनेता है जिन्होंने आम लोगों के लिए दिल खोलकर दान किया है उनकी मदद की है. आईए जानते हैं उन अभिनेताओं के बारे में (These 5 actors of South Film are super-stars in real life too!)-

नागार्जुन

साउथ इंडस्ट्री के दमदार अभिनेता नागार्जुन माने गए हैं उन्होंने फिल्मों के द्वारा अपनी अलग छवि बनाई है लेकिन जितने बड़े नागार्जुन अभिनेता है उनका दिल भी उतना ही बड़ा है दरअसल हाल ही में उन्होंने हैदराबाद वारंगल राजमार्ग पर स्थित उप्पल-मेडिपल्ली क्षेत्र के चेंगिचेरला वन ब्लॉक में 1080 एकड़ का जंगल गोद ली है. नागार्जुन ने यह नेक काम तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के जन्मदिन के अवसर पर किया। दरअसल अभिनेता ने जंगल को गोद लेने के अलावा जंगल के विकास के लिए भी दो करोड रुपए का प्रदान किया है.

विशाल

साउथ की दुनिया के एक और जबरदस्त अभिनेता विशाल ने भी लोगों को अपना दीवाना बनाया है उनका एक्शन जितना कमल का है उनका स्वभाव उतना ही दयालु माना गया है दरअसल दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार ने कई गौशाला अनाथालय और मुफ्त शिक्षा का जिम्मा उठाया हुआ था लेकिन इन बच्चों का भविष्य उसे समय अंधकार में जाने लग गया जब अचानक से पुनीत राजकुमार ने दुनिया को अलविदा कह दिया था लेकिन इसके बाद अभिनेता विशाल ने इन 1800 बच्चों की शिक्षा का जिम्मा अपने कंधों पर उठा लिया।

महेश बाबू

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू सबसे स्मार्ट हीरो में से एक माने जाते हैं वह जितने ज्यादा स्मार्ट नजर आते हैं उनका दिल उतना ही ज्यादा सुंदर है इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के दो गांव महेश बाबू ने गोद लिए हुए हैं उन्होंने तेलंगाना के सिद्धापुरम और हैदराबाद के बुर्रीपालेम नामक दो गांव को गोद लिया गया है.

अल्लू अर्जुन

इस लिस्ट में अल्लू अर्जुन का नाम भी शामिल होता है अल्लू अर्जुन को भी मन के स्वभाव से काफी अच्छा इंसान माना जाता है उनके अंदर इंसानियत कूट-कूट कर भरी और इस बात का अंदाजा आप लगा सकते हैं कि एक तरफ जहां अपने जन्मदिन पर सितारे परिया करते हैं तो वही अल्लू अर्जुन अपने जन्मदिन पर अधिक से अधिक समय मानसिक रूप से बीमार बच्चों के साथ बिताते हैं और इस दिन वह रक्तदान करते हैं.

पुनीत राजकुमार

साउथ का कनाडा इंडस्ट्री के अभिनेता पुनीत राजकुमार भले ही आज हमारे बीच नहीं रहे हो लेकिन उनके नेक काम लोगों को हमेशा ही याद रहेंगे उन्हें कभी भी बुलाया नहीं जाएगा उन्होंने अपने जीवित रहते हुए 1800 गरीब बच्चों की शिक्षा का जमा लिया था इतना ही नहीं बल्कि महामारी के समय में 50 लाख रुपए दान तक किए थे यहां आपकी जानकारी के लिए बता दे की दुनिया से चले जाने के बाद भी पुनीत राजकुमार लोगों की जिंदगी रोशन कर गए हैं क्योंकि उन्होंने अपनी जीवनकाल रहते ही नेत्रदान कर दिए थे.

About Khabar Bharat Tak 792 Articles
खबर भारत तक एक एंटरटेनमेंट की वेबसाइट है और इस वेबसाइट से मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझे बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग, टेक्निकल आदि आर्टिकल की नॉलेज है. मैं आपके सामने इन सभी कैटिगरी की जानकारी लेकर आता हूं ताकि आपको देश-विदेश में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में पता चल सके.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*