भारत मे जून महीने में लांच होगी दुनिया की पहली CNG बाइक कीमत और लुक देखकर झूम उठोगे आप,जाने 1 Kg CNG में कितने KM चलेगी।

CNG BIKE: देश की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। इस मोटरसाइकिल को बजाज ऑटो तैयार कर रही है। अब नई खबर के मुताबिक कंपनी इस मोटरसाइकिल को इसी साल जून में लॉन्च कर सकती है। पहले खबरें थीं कि इसे 2025 तक लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल इस मोटरसाइकिल के नाम को लेकर कोई खबर नहीं है. कंपनी इस बाइक को इस तरह से पेश करने की योजना बना रही है कि यह 100cc से लेकर 160cc तक के विभिन्न सेगमेंट की जरूरतों को पूरा कर सके।

बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने कहा है कि सीएनजी स्वच्छ डीजल की तुलना में अधिक कुशल है। उन्होंने एक साक्षात्कार में बताया कि नगण्य कण उत्सर्जन के कारण सीएनजी डीजल की तुलना में अधिक स्वच्छ ईंधन है, लेकिन यह शून्य-उत्सर्जन ईंधन नहीं है। यही कारण है कि कंपनी अपने पोर्टफोलियो में लिक्विड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी), कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी), इथेनॉल-मिश्रित ईंधन जैसे मॉडलों को शामिल करने पर भी काम कर रही है। इसे आने वाले सालों में लॉन्च किया जाएगा.

कंपनी और देश की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल प्लैटिना हो सकती है। इसका कोडनेम ब्रुइज़र E101 है। इसका विकास अंतिम चरण में है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि अगर सबकुछ कंपनी के प्लान के मुताबिक रहा तो 6 महीने से एक साल के अंदर कंपनी सीएनजी मोटरसाइकिल लॉन्च कर देगी। इसके कुछ प्रोटोटाइप बनाए गए हैं. मोटे तौर पर 1.2 किलोग्राम का टैंक 120 किमी का माइलेज देता है।

बजाज अपने पोर्टफोलियो में ‘स्वच्छ ईंधन’ की हिस्सेदारी का विस्तार करना चाहता है, जिसमें ईवी, इथेनॉल, एलपीजी और सीएनजी का संपूर्ण स्पेक्ट्रम शामिल है। शुरुआत में यह सालाना करीब 1 से 1.20 लाख सीएनजी बाइक का उत्पादन करेगी। जिसे बाद में बढ़ाकर करीब 2 लाख यूनिट तक कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि कंपनी ने सीएनजी मोटरसाइकिल पर काम शुरू कर दिया है। इसका उत्पादन औरंगाबाद प्लांट में किया जा रहा है.

About Khabar Bharat Tak 792 Articles
खबर भारत तक एक एंटरटेनमेंट की वेबसाइट है और इस वेबसाइट से मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझे बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग, टेक्निकल आदि आर्टिकल की नॉलेज है. मैं आपके सामने इन सभी कैटिगरी की जानकारी लेकर आता हूं ताकि आपको देश-विदेश में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में पता चल सके.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*