आ गया सोलर ऊर्जा से चलने वाला चूल्हा अब LPG से मिलेगा छुटकारा,ये गैस कंपनी देगी अपने ग्राहकों को फ्री में चूल्हा,ऐसे करे आवेदन | Free Solar Stove Yojana Apply Online

Free Solar Stove Yojana Apply Online के नाम से आप लोग समझ ही चुके होंगे आज हम आपको Solar System से Stove चलाने की योजना के बारे में बताने वाले है. तो चलिए जान लेते है Free Solar Stove Yojana Apply Online के बारे में. यह चूल्हा कैसे काम करता है? इसकी कीमत क्या है? हम आपको विस्तार से बताते है-

जान लें इस Solar Stove के बारे में

Indian Oil Corporation Limited ने इस Solar Stove को लॉन्च किया है. इसके लिए सौर ऊर्जा की आवश्यकता होती है. इस चूल्हे का नाम ‘Surya Nutan Chulha’ है. यह Solar Stove Rechargeable है और आप इसे केवल घर के अंदर ही इस्तेमाल कर सकते हैं। हाल ही में तेल मंत्री हरदीप सिंह पुरी के दिल्ली स्थित आवास पर इसकी लॉन्चिंग की गई. इतना ही नहीं, इसी चूल्हे पर तीन वक्त खाना भी पकाया और परोसा जाता था.

Solar Stove कैसे काम करता है?

इस Solar Stove से एक केबल लगी होती है, जिस पर Solar Plate लगी होती है. आपको इस Solar Plate को छत पर लगाना पड़ता है और इससे Solar Energy पैदा होती है जो एक केबल के माध्यम से Solar Stove तक पहुंचती है।

Solar Stove की कीमत

Solar Stove की Testing भी पूरी हो चुकी है. वही, इस सोलर चूल्हे की लाइफ 10 साल तक की बताई जा रही है. वही, यदि आप लोग भी इस जबरदस्त चूल्हे को खरीदना चाहते है तो आप को इसकी कीमत के बारे में बताते है. उम्मीद है कि यह चूल्हा 18-30 हजार का होगा।

Free Solar Stove Yojana Apply Online

Free Solar Stove Yojana Apply Online कैसे करे। अगर आपको Free Solar Stove Yojana Apply Online करना है तो आप कैसे अप्लाई कर सकते है। Solar Chulha Yojana Apply Online करने के लिए आपको नीचे दिए हुए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

सबसे पहले आपको इंडियन आयल ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। क्युकी अभी सिर्फ इस योजना की शुरुवात इंडियन आयल ने ही की है।
यह फिर आ डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक करके भी सोलर चुलाह की साइट पर जा सकते है। https://iocl.com/pages/SolarCooker.
यहाँ पर आपको Click here for pre-booking वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब यहाँ आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा। यहाँ पर आपसे पूछी गयी सारी जानकारी सही सही भरनी है।
लास्ट में फॉर्म को सबमिट कर देना है। इस तरह से आपका Free Solar Stove Yojana Apply Online हो जायेगा।

About Khabar Bharat Tak 789 Articles
खबर भारत तक एक एंटरटेनमेंट की वेबसाइट है और इस वेबसाइट से मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझे बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग, टेक्निकल आदि आर्टिकल की नॉलेज है. मैं आपके सामने इन सभी कैटिगरी की जानकारी लेकर आता हूं ताकि आपको देश-विदेश में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में पता चल सके.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*