जो Royal Enfield 350 बाइक अब 150000 रु में आती है वही बाइक 1980 में मात्र इतने रु में आती थी,1980 का बिल हुआ वायरल।

Royal Enfield 350 Old Bill Viral: इंडिया की पॉपुलर बाइक में से एक कंपनी ‘रॉयल इनफील्ड’ के मॉडल Royal Enfield 350 के 1986 किसी का एक बिल बहुत तेजी से वायरल हो रहा है ! बता दे कि इस वायरल बिल में आप देख सकते हैं कि यह बिल साल 1986 का है ! इस बिल पर Royal Enfield 350 सीसी की प्राइस की पूरी डिटेल दी गई है ! बाइक कंपनी ने अपनी इस बाइक मॉडल में तब से लेकर आज तक कई सारे बदलाव किए हैं ! लेकिन इसके बावजूद भी रॉयल इनफील्ड की पॉपुलरटी में कोई कमी नहीं आई !

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 1986 के इनफील्ड रॉयल इनफील्ड बुलेट 350 सीसी बाइक का यह बिल काफी चर्चा में बना हुआ है ! बता दें कि इस बिल के अनुसार यह बाइक आज से 37 साल पहले खरीदी गई थी ! इसकी सबसे खास वजह यह है कि इसमें दिखाया गया बाइक का रेट और आज के समय में इस बाइक के रेट दोनों में काफी जमीन आसमान का अंतर साफ दिखाई दे रहा है ! जिसकी वजह से यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है !

Royal Enfield 350 का 1986 का बिल

इस Royal Enfield 350 को 1986 में खरीदा गया था ! जब इस बाइक की कीमत महज 18700 बताई गई है ! वहीं अगर हम बात करें आज में इस बाइक को खरीदने के लिए कम से कम ₹150000 चुकाने होंगे ! इस बिल के अनुसार यह भारत के झारखंड राज्य में स्थित है ! भारत के झारखंड राज्य के ‘संदीप ऑटो कंपनी’ द्वारा इस बाइक की बिलिंग की गई है ! आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सब पहले इसका नाम रॉयल इनफील्ड नहीं बल्कि ‘इनफील्ड बुलेट’ था ! वही हाल की जानकारियों के अनुसार इस बाइक को लेकर और भी खबरें सामने आ रही हैं !

Royal Enfield 350 Latest News

कहा जा रहा है कि रॉयल इनफील्ड बुलेट में जल्द ही 650 सीसी इंजन वाला बुलेट लॉन्च करने की तैयारियां चल रही हैं ! सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस बिल को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है ! ना ही कंपनी की तरफ से तो ना ही कोई व्यक्ति सामने आया है ! रॉयल फील्ड कंपनी के रिकॉर्ड के अनुसार अभी तक सिर्फ 350cc और 500 सीसी इंजन वाले वाहनों का दोपहिया बाइक का निर्माण किया गया है !

About Khabar Bharat Tak 789 Articles
खबर भारत तक एक एंटरटेनमेंट की वेबसाइट है और इस वेबसाइट से मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझे बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग, टेक्निकल आदि आर्टिकल की नॉलेज है. मैं आपके सामने इन सभी कैटिगरी की जानकारी लेकर आता हूं ताकि आपको देश-विदेश में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में पता चल सके.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*