Pure EV EPluto 7G EV: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग बढ़ती जा रही है और इसी मांग को देखते हुए हर एक कंपनियां अपना नया इलेक्ट्रिक वाहन लेकर आ रही है.
ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे ही इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो इलेक्ट्रिक स्कूटर मिडिल क्लास फैमिली के लिए ही बनाया गया है क्योंकि यह केवल 104 रुपए में ही महीना भर चल जाता है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Pure EV EPluto 7G EV है.
Pure EV EPluto 7G EV Features
इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में एडवांस्ड फीचर भी देखने को मिलने वाले हैं बताया तो ऐसा जा रहा है कि इसमें 515 वोट की पावरफुल दमदार इलेक्ट्रिक मोटर भी लगाई जा रही है और यह गजब का परफॉर्मेंस देने वाला है.
साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60V का 2.5 kmh बैट्री पैक भी दिया गया है जो इस स्कूटर को 60 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से चलने में सक्षम रहेगा वहीं फुल चार्ज होने पर 120 किलोमीटर की दमदार रेंज भी देने में सक्षम है.
Pure EV EPluto 7G EVआपको प्रीमियम लोक अनुभव मिलने वाला है इसके अंदर और भी अन्य फीचर्स देखने को मिलेंगे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 76 किलोग्राम का वजन होने वाला है और यह एक बार फुल चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लगा.
इतना ही नहीं बल्कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में यह भी खासियत है कि यदि आप इसे रोजाना 20 किलोमीटर ही चलते हैं तो इसके लिए आपको हर महीने केवल ₹104 खर्च ही करने पड़ेंगे।
Pure EV EPluto 7G EV Price in India
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारतीय बाजार की कीमत 75200 रखी गई है इतना ही नहीं बल्कि आप इस स्कूटर को यदि लोन पर भी लेना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपके पास ऑप्शन है ₹20000 का डाउन पेमेंट करके आप इसे आसानी से पर्सनल लोन पर भी ले सकते हैं.
इसके साथ ही आपको हर महीने इस स्कूटर पर ₹1600 की किस्त भी देनी पड़ सकती है.हालांकि आप लोगों को बता दे कि यदि आप लोग डाउन पेमेंट ज्यादा कर देते हैं तो आपकी मंथली किस्त काफी कम हो जाती हैं और इसका समय भी काफी कम हो जाता है.