Kawasaki Hydrogen Bike: Kawasaki अपनी पहली हाइड्रोजन मोटरसाइकिल पेश कर चुकी है जो पेट्रोल पर नहीं चलती। इस बाइक में ईंधन की जगह हाइड्रोजन फ्यूल का इस्तेमाल किया गया है जो पानी डालने के बाद बाइक को ताकत देना शुरू कर देता है.
डीजल और पेट्रोल से चलने वाले वाहनो की तुलना में यह वाहन ईंधन नहीं पीते हैं इससे कम या फिर जीरो प्रदूषण पैदा होता है. हाल ही में कावासाकी मोटर्स ने धाकड़ लुक वाली हाइड्रोजन बाइक शोकेस की है इसकी टेस्टिंग भी जल्द शुरू होगी।
Kawasaki Hydrogen Bike
Kawasaki के हाइड्रोजन वाले प्रोजेक्ट के तहत डिजाइन की गई बड़े साइज की इस बाइक का स्टाइल भी काफी दमदार है. पावर ट्रेन को कावासाकी निंजा h2sx पर लगाया गया जिसके प्रोटोटाइप में नीले रंग के कई शेड्स हैं. इसके अंदर एक लंबी विंडस्क्रीन और दोनों तरफ बड़े विंग मिरर भी लगाए हैं इनमें एलईडी टर्न इंडिकेटर भी सेट किए गए.
BlqFpabjes