TATA Punch EV: EV मार्केट में TATA ने कर दिया कमाल, निकाल दी धमाकेदार इलेक्ट्रिक कार, माइलेज और फीचर्स देख हो जायेगे दीवाने

TATA Punch EV
TATA Punch EV

TATA Punch EV: टाटा ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी टाटा पंच को इलेक्ट्रिक अवतार में बाजार में पेश किया है। टाटा पंच ईवी में कई शानदार फीचर्स हैं और यह कार काफी लंबी रेंज भी देती है। इसके साथ ही इसकी कीमत काफी किफायती है, जिसके चलते इस कार ने अब ग्राहकों का ध्यान खींचा है। तो आइए जानते हैं TATA Punch EV के फीचर्स के बारे में-

Tata Punch EV features

टाटा पंच ईवी में कई आधुनिक और दमदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इस कार में आपको बड़ा 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंटेशन, टच-सेंसिटिव एसी कंट्रोल और टाटा का नया टू-स्पोक, हल्का स्टीयरिंग व्हील भी देखने को मिलता है।

Tata Punch EV Price

टाटा पंच ईवी को 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बाजार में पेश किया गया है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक पहुंचती है।

Tata Punch EV Battery or Range

टाटा पंच ईवी को दो बैटरी वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसमें पहले वेरिएंट में 25kWh बैटरी पैक है, जो 60KW की मैक्सिमम पावर और 114 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा 35kWh लॉन्ग रेंज बैटरी भी मिलती है, जो 90KW की मैक्सिमम पावर और 190Nm पीक टॉर्क जेनरेट करती है। टाटा पंच ईवी के छोटे बैटरी पैक में आपको 315 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। जबकि 35kWh लॉन्ग रेंज बैटरी की रेंज 421 किलोमीटर तक है।

About Khabar Bharat Tak 792 Articles
खबर भारत तक एक एंटरटेनमेंट की वेबसाइट है और इस वेबसाइट से मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझे बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग, टेक्निकल आदि आर्टिकल की नॉलेज है. मैं आपके सामने इन सभी कैटिगरी की जानकारी लेकर आता हूं ताकि आपको देश-विदेश में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में पता चल सके.

1 Comment

  1. आने वाला कल इलैक्ट्रिक क्रान्ति का है मानव जीवन से लेके युद्ध हथियारो तक इसीलिए जो देश के पास कोसली इलैक्ट्रिक उर्जा का स्त्रोत ओर भंडार होगा वहीं आने वाले टाइम पर दुनिया पर राज करेगा सौर ऊर्जा ग्रीन उर्जा वहीं देश को नंबर वन बना देगा जय भारती जय गुजरात 🙏🇮🇳🇮🇳🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*