Apple का वजूद ही मिटा देंगी ये कंपनी, आ रही स्मार्टफोन लेकर, बाजार में बजेंगे डंका

Smartphone will launch Openai
Smartphone will launch Openai

Smartphone will launch Openai: लगातार अब दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कार्य कर रहा है और अभी यह टेक्नोलॉजी स्मार्टफोन भी लेकर आ रही है लेकिन इसमें भी बदलाव किया जाएगा क्योंकि चैट GPT बनाने वाली कंपनी अब स्मार्टफोन की बाजार में भी एंट्री कर रही है इसकी मदद से तो आपको नई टेक्नोलॉजी के बारे में बखूबी पता चलेगा वहीं Openai कि इस घोषणा के बाद से ही स्मार्टफोन के इस्तेमाल करने के तरीके को पूरी तरीके से बदल दिया जाएगा।

दे चुकी है Circle To SEARCH का ऑप्शन

सैमसंग ने हाल ही में बाजार में AI सपोर्ट के साथ S24 सीरीज लॉन्च की है और इसे काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें आपको सर्किल टू सर्च जैसा फीचर दिया जाता है जो यूजर्स की पहली पसंद है। इसके अलावा स्मार्टफोन में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं। टेक्नोलॉजी में नए फीचर्स भी जुड़ते जा रहे हैं।

Smartphone will launch Openai
Smartphone will launch Openai

AI बेस्ड आएगा फोन

रिपोर्ट्स की मानें तो Openai का नया स्मार्टफोन पूरी तरह से AI बेस्ड होगा। यानी यूजर्स अपने हिसाब से फैसले ले सकेंगे। साथ ही इसमें मिलने वाले फीचर्स नेक्स्ट लेवल के होने वाले हैं। कंपनी इस पर काफी समय से काम कर रही है। लेकिन अब यूजर्स का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। खबर है कि एप्पल वॉच टीम से जुड़े टैंग टैन जॉन इवे की कंपनी लवफ्रॉम से जुड़ गए हैं. यह कंपनी एक खास तरह के AI पर काम कर रही है।

आपको बता दें, जॉन इवे पहले Apple में काम कर चुके हैं और अब रिपोर्ट्स से पता चलता है कि वह टैन के साथ एक AI स्मार्टफोन पर काम कर रहे हैं। यह पहली बार होने जा रहा है कि इस तरह का कोई डिवाइस बाजार में लॉन्च किया जाएगा। लवफ्रॉम में 20 से अधिक कर्मचारी हैं जो पहले एप्पल में काम कर चुके हैं। यही वजह है कि पूरी उम्मीद है कि इसमें आपको जो तकनीक मिलेगी वह दूसरों से अलग होगी और अनुभव भी काफी अच्छा होगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*