Skoda Upcoming CARS: स्कोडा गाड़ी फिर भारत मे मचाएगी तहलका जल्द लांच करेगी ये सबसे सस्ती गाड़ी,जिसमे एक इलेक्ट्रिक कार भी होगी जो 390 Km दौड़ेगी।

Upcoming Skoda Cars in India
Upcoming Skoda Cars in India

Skoda Upcoming CARS: वाहन निर्माता कंपनी Skoda भारतीय बाजार में आने वाली कई गाड़ियों पर काम कर रही है। इनके जरिए कंपनी का लक्ष्य भारत में अपनी पकड़ और मजबूत करना है। इन दिनों निर्माता द्वारा कई कारों पर काम किया जा रहा है। यहां हम कंपनी की आने वाली तीन कारों (Skoda Upcoming Car) के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें एक इलेक्ट्रिक कार भी शामिल है (Upcoming Skoda Cars In India).

Skoda Upcoming CARS

Skoda Enyaq EV

Skoda Enyaq EV कार ग्लोबल मार्केट में पहले से ही मौजूद है। लेकिन निकट भविष्य (Skoda Upcoming Car) में इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। Skoda Enyaq EV वैश्विक स्तर पर 3 बैटरी विकल्पों के साथ आती है। भारत में सबसे कम वेरिएंट 52kWh या 58kWh बैटरी पैक के विकल्प के साथ आने की उम्मीद है जो क्रमशः 340 किमी या 390 किमी की रेंज देने में सक्षम है। सेफ्टी के लिए आने वाली कार में खास ख्याल रखा जाएगा। इसमें नौ एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।

Upcoming Skoda Cars in India
Upcoming Skoda Cars in India

New Skoda Superb

यह New Skoda Superb वैश्विक बाजारों में भी बिक्री के लिए पहले से उपलब्ध है। लेकिन अब इसके भारत में लॉन्च को लेकर खबर आ रही है. मौजूदा New Skoda Superb को कई पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। 2-लीटर इकाइयों को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में एक वैकल्पिक ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) ड्राइवट्रेन भी मिलता है, लेकिन यह देखा जाना बाकी है कि इसे यहां किस ड्राइवट्रेन के साथ पेश किया जाता है।

New Skoda Kodiaq

स्कोडा जून 2024 के आसपास New Skoda Kodiaq लॉन्च करने की (Skoda Upcoming Car) योजना बना रही है। इसे 5 और 7-सीटर दोनों विकल्पों में पेश किया जाएगा। दूसरी पीढ़ी के New Skoda Kodiaq में कई पावरट्रेन विकल्प मिलेंगे, जिसमें 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन (150 पीएस पावर), 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (204 पीएस पावर), 2 लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। इसके अलावा इसमें कई अन्य विकल्प भी शामिल हैं.

About Khabar Bharat Tak 792 Articles
खबर भारत तक एक एंटरटेनमेंट की वेबसाइट है और इस वेबसाइट से मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझे बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग, टेक्निकल आदि आर्टिकल की नॉलेज है. मैं आपके सामने इन सभी कैटिगरी की जानकारी लेकर आता हूं ताकि आपको देश-विदेश में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में पता चल सके.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*