मुकेश खन्ना का सुपर हिट शो शक्तिमान अब इस OTT पर मचाएगा धमाल

मुकेश खन्ना का सुपर हिट शो शक्तिमान अब इस OTT पर मचाएगा धमाल: दूरदर्शन चैनल पर 90 के दशक में शक्तिमान सीरियल आया करता था जो लोगों के बीच काफी फेमस हुआ है. यहां बता दे की शक्तिमान सीरियल की शुरुआत साल 1997 में हुई थी और 27 मार्च 2005 को शक्तिमान का आखिरी एपिसोड दिखाया गया था. कुल मिलाकर शक्तिमान सीरियल के 450 एपिसोड दिखाए गए वहीं दूसरी ओर अगर साफ लफ्जों में कहा जाए तो दूरदर्शन पर आने वाला यह है पहले देसी सुपर हीरो था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था और शक्तिमान का किरदार मुकेश खन्ना ने निभाया था.

वहीं दूसरी ओर शक्तिमान सीरियल में मुकेश खन्ना के अलावा सुरेंद्र पाल की भी अहम भूमिका थी जिन्होंने साम्राज्य किलविश का अवतार निभाया हुआ था यह शो 90 के दशक का बच्चों के बीच खासा लोकप्रिय शोध था और आज के दौर में भी इसे देखना पसंद कर रहे हैं लेकिन यदि आप लोग भी चाहते हैं कि आपके बच्चे यह पॉजिटिव मैसेज देने वाला सुपर हीरो शक्तिमान देखे तो आप लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही है क्योंकि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अब शक्तिमान दिखाई देगा।

कब और कहां देख सकते हैं शक्तिमान?

जिस किसी ने भी शक्तिमान सीरियल देखा है उसे मालूम होगा की हवा में उंगली उठाकर गोल-गोल घूमते हुए एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना शक्तिमान का काम है तभी आज शक्तिमान पर फिल्म बनाने की तैयारी अभी चल रही है क्योंकि यह एक जमाने का सबसे फेमस टीवी सीरियल रह चुका है. वही गंगाधर विद्याधर मायाधर ओंकारनाथ शास्त्री का रोल मुकेश खन्ना ने निभाया था.

वहीं यदि एक बार फिर से आप मुकेश खन्ना का शक्तिमान सीरियल देखना चाहते हैं तो आप लोगों के लिए बेहद ही बड़ी खुशखबरी आ रही है क्योंकि अब इस शो के सभी एपिसोड को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.

सलमान खान ने शाहरुख खान को दिया बड़ा झटका शाहरुख की फ़िल्म पठान-2 में काम करने से किया साफ मना,सलमान खान ने कहा…

About Khabar Bharat Tak 792 Articles
खबर भारत तक एक एंटरटेनमेंट की वेबसाइट है और इस वेबसाइट से मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझे बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग, टेक्निकल आदि आर्टिकल की नॉलेज है. मैं आपके सामने इन सभी कैटिगरी की जानकारी लेकर आता हूं ताकि आपको देश-विदेश में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में पता चल सके.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*