Samsung ने लांच किया अब तक का सबसे महंगा स्मार्टफोन,जिसकी कीमत है 7.26 लाख रु फोन के फीचर्स और लुक देखकर होश उड़ जाएंगे आपके।

Samsung ने लांच किया अब तक का सबसे महंगा स्मार्टफोन,जिसकी कीमत है 7.26 लाख रु फोन के फीचर्स और लुक देखकर होश उड़ जाएंगे आपके। टेस्ला का साइबर ट्रक अब आपके हाथ में होने वाला है। हा ये तो है। दुबई की कंपनी कैवियार ने एक ऐसा मोबाइल फोन बनाया है जिसका डिजाइन बिल्कुल टेस्ला के साइबर ट्रक जैसा है। इस नए फोन का नाम Samsung S24 Ultra है। सैमसंग के इस फोन को बिल्कुल टेस्ला के साइबर ट्रक जैसा बनाने की कोशिश की गई है। फोन में ट्रक जैसी हेडलाइट्स और टेललाइट्स भी हैं।

साइबर ट्रक से बनाया स्मार्टफोन

सैमसंग के इस फोन में टेस्ला के साइबर ट्रक के डिजाइन पर आधारित कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ट्रक की तरह विंडशील्ड और सनरूफ भी लगाया गया है। इसमें इलेक्ट्रिक ट्रक की तरह कार्गो डेक कवर भी है। जैसे साइबर ट्रक में हेडलाइट्स और बैकलाइट्स होते हैं, वैसे ही मोबाइल फोन निर्माता कंपनी ने ईवी की मदद से अपने फोन को हेडलाइट्स और टेललाइट्स से सजाया है। सैमसंग का यह मॉडल कलेक्टर्स के लिए काफी अच्छा विकल्प बन सकता है। साइबर ट्रक की तरह दिखने वाले इस स्मार्टफोन को कई लोग खरीदना चाहेंगे।

सैमसंग S24 अल्ट्रा कीमत

टेस्ला वाहन प्रेमी और सैमसंग फोन प्रेमी दोनों ही इस फोन को खरीदना चाहेंगे। यह फोन लोगों के हाथों में आने के लिए मार्केट में आ चुका है। इस फोन की कीमत 8,770 डॉलर है और भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत 7.26 लाख रुपये बनती है। इसकी महंगी कीमत के पीछे का कारण इस फोन की कैटेगरी में नया लुक वाला मॉडल है। कैवियार का कहना है कि यह फोन जियोमेट्रिक बॉडी वाला फोन है जो पूरी तरह से मेटल से बना है।

ऐसे फोन पहले भी बनाए गए हैं

यह फोन निर्माता कंपनी का पहला मॉडल नहीं है। कंपनी ने फोन को iPhone 15 फैन्स के लिए भी कस्टमाइज किया था। कंपनी ने iPhone 15 को मर्सिडीज विजन AVTR की तर्ज पर डिजाइन किया था। इस फोन की कीमत 8,990 डॉलर है और भारतीय मुद्रा में रकम 7.45 लाख रुपये है।

About Khabar Bharat Tak 789 Articles
खबर भारत तक एक एंटरटेनमेंट की वेबसाइट है और इस वेबसाइट से मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझे बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग, टेक्निकल आदि आर्टिकल की नॉलेज है. मैं आपके सामने इन सभी कैटिगरी की जानकारी लेकर आता हूं ताकि आपको देश-विदेश में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में पता चल सके.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*