Rolls Royce Spectre: लॉन्च हुई 520 Km रेंज वाली Rolls Royce की Electric Car, 34 मिनट में चार्ज, जाने क्या है कीमत…

Rolls Royce Spectre
Rolls Royce Spectre

Rolls Royce Spectre Electric Car: Rolls Royce बड़ा धमाका करने जा रही है। कंपनी भारतीय ऑटो बाजार में अपनी पहली Rolls Royce Spectre Electric Car लॉन्च करने वाली है। शुक्रवार 19 जनवरी को रोल्स रॉयस भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार स्पेक्टर लॉन्च करने जा रही है।

वैसे तो यह कार ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध है लेकिन कंपनी अब इस कार को आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है। रोल्स रॉयस एक लग्जरी कार कंपनी है जिसके प्रोडक्ट्स की कीमत करोड़ों में होती है और इस कंपनी की कारें केवल कुछ चुनिंदा लोग ही खरीद पाते हैं।

Rolls Royce Spectre Features

इसके फीचर्स की बात करें तो यह कार पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होगी और ग्रीन मोबिलिटी पर फोकस होगा। कार को चार्ज करने के लिए 195 किलोवाट डीसी चार्जर का इस्तेमाल किया जाएगा। यह चार्जर महज 34 मिनट में कार को 10 फीसदी से 80 फीसदी तक चार्ज कर देगा। इस कार का दावा है कि इसकी रेंज 520 किलोमीटर है।

डिजाइन की बात करें तो यह कार 2-डोर के साथ आती है। रोल्स रॉयस कार होने के नाते, इस मॉडल में इल्यूमिनेटेड पेंथियन ग्रिल भी है। इसके अलावा एयरो डिजाइन अलॉय व्हील, स्लोपिंग रूफलाइन, वर्टिकल एलईडी टेललाइट्स और चारों तरफ क्रोम गार्निश मिलता है।

Rolls Royce Spectre Price or Engine

कंपनी 19 जनवरी को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार स्पेक्टर लॉन्च कर रही है। इस कार को फैंटम और घोस्ट के बीच रखा जा सकता है। कहा जा रहा है कि यह कार 2 इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आ सकती है। यह मोटर चारों पहियों को पावर प्रदान करेगी।

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस कार में 102 kwh का बैटरी पैक होगा, जो कुल 575 bhp की मैक्सिमम पावर और 900 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करेगा। यह कार महज 4.5 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

कंपनी ने अभी इस कार को लॉन्च नहीं किया है इसलिए कीमत बताना मुश्किल है, हालांकि माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में इस Rolls Royce Spectre की कीमत 7-9 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है।

About Khabar Bharat Tak 792 Articles
खबर भारत तक एक एंटरटेनमेंट की वेबसाइट है और इस वेबसाइट से मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझे बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग, टेक्निकल आदि आर्टिकल की नॉलेज है. मैं आपके सामने इन सभी कैटिगरी की जानकारी लेकर आता हूं ताकि आपको देश-विदेश में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में पता चल सके.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*