आरबीआई ने जारी किया पेटीएम को लेकर नया आदेश, नहीं बंद होगा पेटीएम, बल्कि किया जाएगा यह बदलाव

आरबीआई, पेटीएम, यूपीआई एड्रेस, RBI, Paytm, UPI Address,
आरबीआई, पेटीएम, यूपीआई एड्रेस, RBI, Paytm, UPI Address,

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा पेटीएम के ऊपर सख्त कार्यवाही करते हुए पेटीएम पेमेंट बैंक पर रोक लगा दी है. इस समय से पेटीएम काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है. वहीं लगातार पेटीएम के ऊपर आरबीआई के द्वारा कोई ना कोई आदेश जारी किया ही जा रहा है और अब एक ऐसा ही फेरबदल देखने को मिल रहा है दरअसल आरबीआई के द्वारा एक नया निर्देश जारी कर दिया गया है.

यह ऐसा आदेश है जैसे जानकर पेटीएम चलाने वाले लोग खुशी से झूम उठेंगे. दरअसल ऐसा बताया जा रहा है कि आरबीआई ने अपि वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (@Paytm) और मर्चेंट कर कोड को पेटीएम पेमेंट बैंक से इसकी मूल कंपनी One97 में ट्रांसफर करने के लिए एक योजना की रूपरेखा को तैयार किया है.

दरअसल आरबीआई ने यह आदेश इसलिए जारी किया है क्योंकि यह कदम सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है कि ग्राहक 15 मार्च के बाद भी अपने पेटीएम ऐप का उपयोग करके स्कैन और भुगतान कर सकेंगे और व्यापारी भुगतान स्वीकार करने के लिए पेटीएम क्यूआर कोड प्रदर्शित कर पाएंगे.

आरबीआई, पेटीएम, यूपीआई एड्रेस, RBI, Paytm, UPI Address,
आरबीआई, पेटीएम, यूपीआई एड्रेस, RBI, Paytm, UPI Address,

दरअसल आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर कार्यवाही की थी और प्रतिबंध लगा दिए थे जिसके परिणाम स्वरुप 15 मार्च के बाद किसी भी प्रकार के बैंक खाते में जमा पर रोक लग चुकी थी. लेकिन अब अप के माध्यम से यूपीआई सेवाएं प्रदान करना जारी रखने के लिए One97 को एनपीसीआई से थर्ड पार्टी एप्लीकेशन पर डाटा लाइसेंस प्राप्त करना पड़ेगा,

RBI ने कहा है कि ‘@paytm’ हैंडल के सुचारू माइग्रेशन की सुविधा के लिए, NPCI को 4-5 बैंकों को पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर बैंकों के रूप में प्रमाणित करना चाहिए जो उच्च मात्रा में UPI ट्रांजेक्शन को प्रोसेस करने में सक्षम हों। ये बैंक लेनदेन के प्रोसेसिंग के लिए PPBL की जगह लेंगे। संक्रमण अवधि के दौरान, Paytm यूपीआई के लिए नए ग्राहकों को शामिल नहीं कर पाएगा।

About Khabar Bharat Tak 789 Articles
खबर भारत तक एक एंटरटेनमेंट की वेबसाइट है और इस वेबसाइट से मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझे बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग, टेक्निकल आदि आर्टिकल की नॉलेज है. मैं आपके सामने इन सभी कैटिगरी की जानकारी लेकर आता हूं ताकि आपको देश-विदेश में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में पता चल सके.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*