RBI का Paytm के बाद अब इस कंपनी के कारोबार पर चला चाबुक, जानें कौन सी कंपनी अब RBI के हथे चढ़ी…

RBI IIFL FINANCE
RBI IIFL FINANCE

RBI का Paytm के बाद अब इस कंपनी के कारोबार पर चला चाबुक, जानें कौन सी कंपनी अब RBI के हथे चढ़ी…: पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बाद अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक और कंपनी पर बड़ी कार्रवाई की है। देखिये ये कौन सी कंपनी है.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 4 मार्च को IIFL FINANCE पर प्रतिबंध लगा दिया है। शेयर बाजार बंद होने के बाद यह बड़ी घोषणा की गई है।

केंद्रीय बैंक ने IIFL FINANCE पर गोल्ड लोन देने पर रोक लगा दी है. यह रोक गोल्ड लोन वितरण पर लगाई गई है.

कंपनी Gold Loan पोर्टफोलियो के अलावा भी कारोबार कर सकती है. दरअसल, कंपनी के गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में नियमों का उल्लंघन किया गया है. पोर्टफोलियो में पर्यवेक्षी अनियमितताएं पाई गई हैं।

Loan To Value Ratio में नियमों का उल्लंघन किया गया है. कंपनी के कामकाज का विशेष ऑडिट होगा. ऑडिट के बाद लगाए गए प्रतिबंधों की समीक्षा की जाएगी.

आज IIFL FINANCE के शेयर भाव में 3.94 फीसदी की गिरावट आई और यह 598 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 5 दिनों में यह शेयर 1.51 फीसदी गिर चुका है।

मालूम हो कि पिछले एक महीने में IIFL FINANCE का शेयर 0.67 फीसदी और एक साल में 31.75 फीसदी बढ़ा है. कंपनी का मार्केट कैप 22,816.50 करोड़ रुपये है.

About Khabar Bharat Tak 792 Articles
खबर भारत तक एक एंटरटेनमेंट की वेबसाइट है और इस वेबसाइट से मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझे बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग, टेक्निकल आदि आर्टिकल की नॉलेज है. मैं आपके सामने इन सभी कैटिगरी की जानकारी लेकर आता हूं ताकि आपको देश-विदेश में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में पता चल सके.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*