झगड़ालू जया बच्चन ने पार की सारी हदें अब संसद में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से ही भीड़ गई जाने क्यों

बीते मंगलवार को समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन की नाराजगी राज्यसभा में देखी गई है दरअसल राज्यसभा में प्रथम कल के दौरान ही विपक्षी सदस्यों के हंगामा के बीच राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस पार्टी के नेता दीपेंद्र हुड्डा पर टिप्पणी कर दी थी उन्होंने कहा था कि आप जया बच्चन के प्रवक्ता नहीं है. जी हां राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आप जया बच्चन के प्रवक्ता नहीं है वह खुद ही एक वरिष्ठ नेता है और अपनी बात को रखना जानती हैं.

जगदीप धनखड़ के इस बात के खाने के बाद जया बच्चन उठाती हैं और कहती हैं कि अगर सदस्यों को मुद्दा समझाया जाएगा तो उन्हें समझ में आएगा वह स्कूली बच्चे नहीं है उन्होंने धनखड़ से अपील तक भी की है कि सभी सांसदों के साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार किया जाए. आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला-

मंगलवार को प्रश्न कल के दौरान जब विमानन पर एक सवाल किया गया तो जया बच्चन और कांग्रेस के कुछ सदस्य खड़े हो गए और राज्यसभा के उप-सभापति हरिवंश से सवाल किया कि हाल ही में ऐसी घटनाएं क्यों हुई है? ऐसे में विपक्ष के हमने के बीच उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ने विपक्षी सदस्यों को अपनी सीट पर बैठने के लिए कहा और कहा कि वह सवाल पर वापस आएंगे जब दीपेंद्र हुड्डा ने विरोध जारी रखा तो धनखड़ ने कहा कि आप उनके प्रवक्ता नहीं है वह खुद एक वरिष्ठ सदस्य हैं आपको उनका समर्थन करने की आवश्यकता नहीं है.

धनखड़ ने जया बच्चन से यह कहीं बातें

ऐसे में अब अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन बोलने के लिए उठी तो सभापति ने उनको ठोकते हुए कहा कि मैं जया बच्चन जी से निरोध करूंगा जया जी आप बहुत वरिष्ठ सदस्य हैं वैसे भी देश में आप जो भी कहती हैं उसका सम्मान किया जाता है आप ऐसा करेगी। हम सभी का उत्साह बधाई और मुझे यकीन है कि आप जैसे महान अभिनेत्री ने कई रीटेक भी लिए होंगे। जया बच्चन ने उनके इस बात पर तुरंत हस्तक्षेप करते हुए कहा कि उन्हें बोलने की अनुमति दी जानी चाहिए।

जया बच्चन ने क्या कहा

जया बच्चन ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि यदि आप यह उपसभापति हमें बैठने के लिए कहते हैं तो हम बैठेंगे लेकिन जब कोई अन्य सदस्य हमें इशारा करके बैठने के लिए कहता है तो हम ऐसा नहीं करेंगे सवाल करना हमारा अधिकार है आप हमें बताइए कि आप नहीं बैठ सकते कोई सवाल है या कोई समस्या है और इसे बाद में उठाया जाएगा हम समझते हैं हम स्कूली बच्चे नहीं हैं लेकिन हमारे साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार करें।

जया बच्चन के जवाब में जगदीप धनखड़ का कहना है की बात सही है मुझे लगता है कि कोई भी इस भावना से अस्मत नहीं होगा सदन नियम और अध्यक्षता करने वाले व्यक्ति के नियंत्रण में होती है और मुझे यकीन है कि हर कोई इसका पालन करेगा अध्यक्ष के माध्यम से ऐसा होना भी चाहिए।

About Khabar Bharat Tak 789 Articles
खबर भारत तक एक एंटरटेनमेंट की वेबसाइट है और इस वेबसाइट से मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझे बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग, टेक्निकल आदि आर्टिकल की नॉलेज है. मैं आपके सामने इन सभी कैटिगरी की जानकारी लेकर आता हूं ताकि आपको देश-विदेश में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में पता चल सके.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*