Post Office RD Scheme: महज 1500 रुपए का निवेश करके मिलेंगे लाख, जानें क्या है योजना

Post Office RD Scheme
Post Office RD Scheme

Post Office RD Scheme: आज के महंगाई के समय में हर एक व्यक्ति सेविंग करने के बारे में अवश्य सोचता है. यदि आप लोग भी सेविंग करने का कोई तरीका सोच रहे हैं तो इससे पहले आप Post Office RD Scheme के बारे में जान ले. यह पोस्ट ऑफिस की स्कीम आपकी परेशानी का समाधान हो सकती है. लेकिन इतनी भी जल्दबाजी न करें पहले आरडी स्कीम से जुड़ी हुई सभी जानकारी को प्राप्त करें ताकि आप अपने पूरे भरोसे के साथ Post Office RD Scheme में इन्वेस्ट कर सके.

आप लोगों ने Post Office RD Scheme के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन यदि आप लोगों ने नहीं सुना है तो आज हम आपको विस्तार से पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं. पोस्ट ऑफिस की यह योजना आपके पैसे को सही जगह निवेश करने के लिए शानदार विकल्प है जिसमें आप हजारों के निवेश करके लाखों का फायदा प्राप्त कर सकते हैं.

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम पर लोग कर रहे भरोसा

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम को रेकरिंग डिपॉजिट और आवर्ती जमा खाता भी कहा जाता है. इस योजना को पूरी तरीके से सेफ रखा गया है इसका कारण यह है कि यह एक सरकारी योजना है और यदि आप लोग अपना पैसा भी इस योजना में लगा रहे हैं तो चिंता करने की आवश्यकता ही नहीं है क्योंकि सरकार खुद आपके पैसे का ध्यान रखना ठीक है यही वजह है कि Post Office RD Scheme में लोग ज्यादा भरोसा कर रहे हैं और अपना निवेश कर रहे हैं.

Post Office RD Scheme
Post Office RD Scheme

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम पर ब्याज दर | Post Office RD Scheme Interest Rate

पोस्ट ऑफिस की आरडी योजना की मैच्योरिटी 5 साल तक रखी जा रही है और इस मैच्योरिटी के समाप्त हो जाने के बाद आपका पैसा रिटर्न कर दिया जाता है जिसमें निवेश राशि और ब्याज दर को दोनों जोड़कर दिया जाता है ऐसे में Post Office RD Scheme ब्याज दर की बात की जाए तो आरडी स्कीम ब्याज दर पर वृद्धि भी की गई है और वर्तमान में पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम ब्याज दर 6.7% है.

Post Office RD Scheme में पैसा जमा करने का तरीका

यदि आप लोग Post Office RD Scheme में निवेश करना चाहते हैं और फायदा उठाना चाहते हैं तो सबसे पहले पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में खाता खुलवाना बेहद जरूरी है इस RD स्कीम में खाता खुलवाने की प्रक्रिया पोस्ट ऑफिस के माध्यम से ही शुरू होती है जिसके लिए भारत में उपस्थित सभी राज्यों के अंदर पोस्ट ऑफिस बैंक का इस्तेमाल किया जा रहा है.

RBL Bank Business Loan: 5 मिनट में 35 लाख तक Instant Loan, ब्याज दर बेहद कम, जाने कैसे करे आवेदन

Post Office RD Scheme में कितने खोल सकते हैं खाते?

लेकिन जब आप पोस्ट ऑफिस में अपना खाता खुलवाने के लिए जाते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है जैसे कि आप सिंगल अकाउंट या जॉइंट अकाउंट खुलवाकर या फिर तीन लोग मिलकर अपना एक खाता खुलवा सकते हैं जिसके लिए परिवार के किसी भी सदस्य को जोड़ा जा सकता है ऐसे में पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने के बाद हर महीने निवेश करने के लिए कम से कम ₹100 बेहद जरूरी है और अधिक से अधिक आपकी इच्छा अनुसार आप लोग निवेश कर सकते हैं.

Post Office RD Scheme में 5 साल की मैच्योरिटी दी गई है. आरडी स्कीम आपको सुविधा भी देती है कि एक अकाउंट खोलने के बाद आप दूसरा अकाउंट भी खोल सकते हैं इसी के साथ आप और भी अन्य अकाउंट अपने खोल सकते हैं.

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम के लिए दस्तावेज | Post Office RD Scheme Documents

Post Office RD Scheme में खाता खुलवाने के लिए कुछ दस्तावेज भी निर्धारित किए गए हैं जो कि इस प्रकार है-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर (आधार लिंक्ड)

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में ₹1500 की निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न

Post Office RD Scheme में हर महीने यदि ₹1500 का निवेश किया जाता है तो 5 साल की मैच्योरिटी पर कुल मिलाकर ₹90000 की राशि का निवेश हो जाता है जिस पर 6.7 प्रतिशत ब्याज दर जोड़कर आपको 107050 रुपए का रिटर्न दिया जाता है. हालांकि यदि आप मैच्योरिटी समय से पहले भी अपना खाता बंद करवाना चाहते हैं तो 3 साल के बाद बंद करने की सुविधा भी उपलब्ध की गई है.

निष्कर्ष: Post Office RD Scheme में हम ने आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश की है. उम्मीद करते है कि हमारी जानकारी के बाद आप लोग पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा कर आरडी स्कीम का फायदा उठा सकते है. धन्यवाद!

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*