Paytm के बाद अब भारत सरकार का PhonePay और GooglePay पर चलेगा चाबुक?जल्द बंद होंगी दोनो Apps

पहले Paytm, अब सरकार ले रही Google Pay, Phone Pe पर बड़ा एक्शन
पहले Paytm, अब सरकार ले रही Google Pay, Phone Pe पर बड़ा एक्शन

Paytm ke Baad Ab Google Pay Phone Pe Band: रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया को बैंकों का बैंक कहा जाता है. आरबीआई ने हाल ही में पेटीएम के ऊपर बड़ी कार्यवाही की जिसके चलते पेटीएम पेमेंट बैंक को बंद करने का फैसला लिया गया ऐसा ही बताया जा रहा है कि 29 फरवरी से पेटीएम पेमेंट बैंक पूरी तरीके से बंद हो जाएगा। लेकिन आप लोगों को मालूम है कि पेटीएम के बंद हो जाने के बाद देश में केवल दो यूपीआई गूगल पे और फोन पे ही बचता है. ऐसे में अब गूगल पे और फोन पे का ही देश में दबदबा रह गया है और अब लगातार भारत सरकार इस पर भी कार्य करना की सोच रही है.

दरअसल पेटीएम ने तो अपनी ही कमी की वजह से अपना ही अस्तित्व खत्म कर लिया लेकिन इसके बाद अब भारत पर दो यूपीआई कंपनी नजर बनाकर बैठी हुई है क्योंकि पेटीएम पर प्रतिबंध लग जाने के बाद इन्हीं कंपनियों की मार्केट शेयर में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है और यही कंपनी ज्यादा से ज्यादा ट्रांजैक्शन करेगी।

क्या खत्म होगा PhonePe, Google pay

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह दोनों ही यूपीआई कंपनी अमेरिकी कंपनियां है वहीं अब सरकार बिल्कुल भी नहीं जाती है कि भारत यूपीआई मार्केट मार्केट पर केवल इन दो अमेरिकी यूपीआई कंपनियों का ही कब्जा हो ऐसे में सरकार नए प्लान की तलाश भी कर रही है इसके बाद से इन दोनों कंपनी पर देश में दबदबा थोड़ा सा काम हो सके क्योंकि भारत में इस समय लगभग 10 बिलियन से ज्यादा लोग यूपीआई से ही लेनदेन कर रहे हैं और पेटीएम के बंद होने के बाद यही दो यूपीआई कंपनी बची हुई है.

पहले Paytm, अब सरकार ले रही Google Pay, Phone Pe पर बड़ा एक्शन
पहले Paytm, अब सरकार ले रही Google Pay, Phone Pe पर बड़ा एक्शन

क्या खत्म होगा PhonePe, Google pay?

इन्हीं सभी को देखते हुए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया ने अपि मार्केट में किसी भी अमेरिकी कंपनियों का कब्जा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होना दे चाहती ऐसे में यूपीआई पेमेंट सर्विस को सीमित रखने के लिए 30% तक की मार्केटिंग कब भी किया जा सकता है इससे इन दोनों अमेरिकी कंपनी पर थोड़ा बहुत फर्क जरुर पड़ेगा वहीं पिछले ही दिनों संसदीय पैनल में भी घरेलू फिनटेक फॉर्म का समर्थन किया गया था और मांग भी की गई थी फोन पे और गूगल पे के दबदबे को काम किया जाए यह प्रस्ताव उसे समय सामने आया है जब आरबीआई ने पेटीएम को पूरी तरीके से बंद कर दिया।

About Khabar Bharat Tak 792 Articles
खबर भारत तक एक एंटरटेनमेंट की वेबसाइट है और इस वेबसाइट से मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझे बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग, टेक्निकल आदि आर्टिकल की नॉलेज है. मैं आपके सामने इन सभी कैटिगरी की जानकारी लेकर आता हूं ताकि आपको देश-विदेश में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में पता चल सके.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*