Oneplus, Redmi और Vivo जल्द ही लॉन्च करने जा रहे हैं अपने धासू फीचर्स के साथ दमदार स्मार्टफोन, पढ़े पूरी खबर…

नए साल की शुरुआत में रेडमी और वीवो ने फोन लॉवर्स के लिए किया दमदार धमाका। इस महीने में पांच धांसू स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। जिसमें रेडमी ,वीवो जैसे बड़े-बड़े ब्रांड का नाम शामिल है। जनवरी महीने में लांच होने वाले इन स्मार्टफोन में आपको काफी शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे रेडमी नोट 13 5G से लेकर वीवो सीरीज के फोन लांच होने वाले हैं। इन फोन की सबसे खास बात 5G टेक्नोलॉजी होने वाली है. जानकारी के अनुसार दमदार हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा के साथ-साथ इस फोन में शानदार कैमरा क्वालिटी भी देखने को मिलेगी। चलिए जानते हैं विस्तार से

Redmi Note 13 की नई सीरीज

रेडमी अपनी नई सीरीज के अंदर तीन स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। जिसमें रेडमी नोट 13 रेडमी नोट 13 प्रो और रेडमी नोट 13 प्रो प्लस स्मार्टफोन शामिल होंगे। सबसे पहले इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया लेकिन भारत में यह सीरीज जल्द ही लांच होने वाली है। जिसमें मीडिया सूत्रों के मुताबिक रेडमी रेडमी नोट 13 प्रो प्लस 5G में 200 एमपी का कैमरा देखने को मिलेगा। इस शानदार कैमरे के साथ आप फोटोग्राफी और वीडियो का अनुभव एक अलग ही तरह का करने वाले हैं। इसमें MediaTek 7200 Ultra 5G भी दिया गया है। कंपनी ने अपने फोन को कवर्ड डिस्प्ले के साथ-साथ 20 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट का फंक्शन दिया है।

VIVO के नए स्मार्टफोन ने मार्केट में मचाई तबाही

रेडमी के साथ वीवो भी इस महीने अपने दो नए स्मार्ट फ़ोन मार्केट में लॉन्च करने वाला है। जिसमें Vivo X100 और Vivo X100 Pro शामिल है। बात करें फोन के प्रोसेसर की तो इसमें आप को दमदार MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इस फोन के कैमरे की तो इसमें आपको Vivo X100 Pro में प्राइमरी कैमरा 50MP और Sony IMX989 के साथ सेकडरी कैमरा में 50MP Zeiss lens के साथ इसमें 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस कैमरा देखने को मिलेगा।

सेल्फी लवर्स के लिए काफी आकर्षक होने वाला है स्मार्टफोन की मार्केट में इन दोनों कंपनी के स्मार्टफोन ने तहलका मचा कर रखा हुआ है। .इतनी शानदार फीचर्स के और कैमरा के साथ आपको रेडमी और वीवो के फोन मिलाने वाले हैं। जहां रेडमी और वो में अपने नए-नए स्मार्ट मार्केट में लॉन्च करने वाला है। वही One Plus भी अपने दमदार स्मार्ट फोन लॉन्च करने वाला है।

Oneplus लांच करेगा फ़ोन

रेडमी और वीवो के बाद वनप्लस 12 भी जनवरी 2024 में लॉन्च करने वाला है। इस फोन में आप को 6.82-इंच की QHD+ 2K OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, और स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर होगा। कैमरा की बात करें तो इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, और 64MP का टेलीफोटो कैमरा होगा। इस फ़ोन की सबसे खास बात यह होने वाली है की आप को वनप्लस 12 तीन रंग विकल्पों- पेल ग्रीन, रॉक ब्लैक और व्हाइट में दिखने को मिलेगा। इतने सारे फीचर और कलर्स के साथ यह स्मार्ट फ़ोन बाकि स्मार्ट फ़ोन को बराबर की टककर देने वाला है।

About Khabar Bharat Tak 792 Articles
खबर भारत तक एक एंटरटेनमेंट की वेबसाइट है और इस वेबसाइट से मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझे बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग, टेक्निकल आदि आर्टिकल की नॉलेज है. मैं आपके सामने इन सभी कैटिगरी की जानकारी लेकर आता हूं ताकि आपको देश-विदेश में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में पता चल सके.

1 Comment

  1. I loved even more than you will get done right here. The overall look is nice, and the writing is stylish, but there’s something off about the way you write that makes me think that you should be careful what you say next. I will definitely be back again and again if you protect this hike.

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*