पंकज उधास की आखिरी विदाई पर बेटी का रो-रो-कर हुआ बुरा हाल… वीडियो

पंकज उधास की आखिरी विदाई पर बेटी का रो-रो-कर हुआ बुरा हाल… वीडियो : दिग्गज गायक पंकज उधास के निधन की खबर ने सभी को चौंका दिया. जहां तमाम सितारे उनके अंतिम दर्शन करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे, वहीं आज पंकज उधास के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर उनकी अंतिम यात्रा के लिए ले जाया गया।

पूरा देश दुखी मन से पंकज उधास को श्रद्धांजलि दे रहा है. इसी सिलसिले के बीच पंकज उधास का अंतिम संस्कार मुंबई के वर्ली स्थित हिंदू श्मशान घाट पर हुआ है। इस दौरान कई लोगों की आंखें नम नजर आईं. इसके साथ ही पंकज उधास की बेटी सबसे ज्यादा इमोशनल नजर आईं. उनकी बेटी की आंखों में लंबे-लंबे आंसुओं की धारा रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

गायक के पार्थिव शरीर को हिंदू श्मशान घाट ले जाने से पहले मुंबई पुलिस ने उन्हें आखिरी सलामी दी और फिर तिरंगे में लपेटकर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। इस दौरान की कई इमोशनल तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं जो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

पंकज उधास के अंतिम दर्शन के लिए कई दिग्गज हस्तियां उनके घर पहुंची हैं। जिसमें मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन भी शामिल हैं. इनके अलावा सुनील गावस्कर, विद्या बालन, शंकर महादेवन समेत कई सेलेब्स गजल गायक को अंतिम विदाई देने पहुंचे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

पंकज उधास अपने पिता और भाई की राह पर चलते हुए संगीत की दुनिया में शामिल हुए। हालांकि वह डॉक्टर बनना चाहते थे. लेकिन गायकी ने उन्हें गजल सम्राट बना दिया. अपने लंबे करियर में पंकज उधास को पद्मश्री पुरस्कार जैसे कई बड़े पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था।

लखनऊ जाना अक्षय कुमार टाइगर श्रॉफ को पड़ा भारी, लोगों ने बरसाई चप्पल… जाने क्या है मामला।

About Khabar Bharat Tak 792 Articles
खबर भारत तक एक एंटरटेनमेंट की वेबसाइट है और इस वेबसाइट से मैं पिछले काफी समय से जुड़ा हुआ हूं. मुझे बॉलीवुड, मनोरंजन, ब्लॉग, टेक्निकल आदि आर्टिकल की नॉलेज है. मैं आपके सामने इन सभी कैटिगरी की जानकारी लेकर आता हूं ताकि आपको देश-विदेश में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में पता चल सके.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*